फर्रुखाबाद, 17 नवम्बर 2022 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला कारागार फतेहगढ़ में कैदियों और पुलिस कर्मचारियों को मक्छर जनित बीमारियों के बारे में जागरूक किया। साथ ही जेल में बनी महिला विंग का निरीक्षण किया गया l
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ आर सी माथुर ने बताया कि एक मच्छर के काटने से आपको डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां हो सकती है। डेंगू का मच्छर आम मच्छर से अलग होता है इसके शरीर पर काली एवं सफेद रंग की पट्टियां पाई जाती हैं इसलिए इसे टाइगर मच्छर के नाम से भी जाना जाता है, डेंगू रोग एडीज़ मच्छर के काटने से फैलता है । मानसूनी बारिश के साथ डेंगू के मच्छरों के पनपने का मौसम होता है।
डीएमओ ने बताया कि इस समय ज़िले में 9 लोग डेंगू से और 81 लोग मलेरिया से ग्रसित हैं लेकिन सभी स्वस्थ हैं l
डीएमओ ने बताया कि जिला कारागार में लार्वा स्रोत की जांच की गई कहीं पर कोई लार्वा नहीं मिला और लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव कराया गया l
सहायक जिला मलेरिया अधिकारी नरजीत कटियार ने कहा कि डेंगू का बुखार मादा एडीज मच्छर काटने से फैलता है l यह मच्छर सुबह के वक्त काटते हैं। मादा एडीज ज्यादा ऊंचाई तक उड़ने में सक्षम नहीं होता और यही कारण है कि यह अधिकतर घुटनो के नीचे काटता है।
नरजीत ने बताया कि यह मच्छर साफ-सुथरे पानी में पनपते हैं इसलिए पानी को जमा न होने दें, और घर में भी पानी ढँक कर रखें।
कैसे चलेगा पता :- मादा एडीज़ या डेंगू के मच्छर के काटने के तीन से 5 दिनों के बाद बुखार आदि लक्षण दिखने लगते हैं।
कैसे करे बचाव साफ या गन्दा किसी भी तरह का पानी जमा न होने दें। कूलर के पानी को रोजाना बदलें और फ्रिज के पानी को हफ्ते में एक बार अवश्य निकाल दें या डिफ्रीज कर दें पानी की टंकी को ढक्कन से ढंक कर रखें। खिड़कियों और दरवाज़ों में जाली लगवाएं ताकि मच्छर घर के भीतर न आ सकें । मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी या स्प्रे आदि का प्रयोग करें । एक्वेरियम, फूलदान आदि में हर हफ्ते पानी बदलें।
डेंगू के लक्षण दिखने पर शुरूआती कदम
यदि सिरदर्द, आँखों के पीछे दर्द, मिचली, उल्टी, हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द और शरीर पर चकत्ते जैसे लक्षण हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें और जांच करायें I गंभीर अवस्था में पेट दर्द, तेज़ सांस. मसूड़ों में खून या ख़ून की उल्टी जैसी समस्या हो सकती है I डेंगू का पता लगाने के लिए एलाईज़ा टेस्ट कराएं l
खूब सारा पानी और ओआरएस पिएं। खाने पीने पर खास ध्यान रखें। सूप, काढ़ा, नारियल पानी, अनार आदि का अधिक सेवन करें, खिचड़ी व दलिया खाएं। डेंगू के लक्षण अगर गंभीर दिख रहे हैं और मरीज को एक-साथ कई परेशानियां हो रही हैं, इसलिए तुंरत कुशल चिकित्सक से परामर्श कर उपचार करना चाहिए । रहे ।
इस दौरान जिला कारागार अधीक्षक भीमसेन मुकुंद, जेल के चिकित्सक डॉ विजय,बायोलाजिस्ट श्री राम शुक्ल, मलेरिया निरीक्षक संगीता मौजूद रहीं l