पीलीभीत:चाइल्डलाइन टीम ने रक्षा बंधन के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने बच्चों को विस्तार से जानकारी दी।इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

पूरनपुर : मंगलवार को चाइल्ड लाइन सब सेंटर पूरनपुर की टीम ने चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत सुरक्षा बंधन कार्यकम का आयोजन किया गया।यह आयोजन नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यालय में किया गया।जिसमें सीओ ज्योति यादव ने सुरक्षा बंधन बांधकर बच्चों की सुरक्षा व देखभाल की शपथ दिलाई।साथ ही टीम ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्ड लाइन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना है।जो कि विनोवा सेवा आश्रम के द्वारा आठ वर्षों से पूरनपुर में संचालित की जा रही है।चाइल्ड लाइन 1098 राष्ट्रीय आपात कालीन निशुल्क फ़ोन कॉल सेवा है,जो पूरे सप्ताह 24 घंटे 0 से लेकर 18 वर्ष तक के ऐसे बच्चों के लिए काम करती हैं।जिन्हे सुरक्षा और देखभाल की जरूरत होती है।कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन टीम लीडर मंजुल कोकसेन, टीम मेंबर शान्ति देवी,राकेश वर्मा,प्रतुल सिंह,राजकिशोर, रोहित मिश्रा,प्रीति पांडे सहित कई मौजूद रहे।