पूरनपुर। नौकरी दिलाने के नाम पर गैर जनपद के एक युवक से साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी कर ली गई।पीड़ित द्वारा दिए गए रुपये वापस मांगने पर टाल मटोल करता रहा।इस मामले में बदायूं पुलिस ने सेहरामऊ पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी विमलेश कुमार ने सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव सादपुर निवासी इंद्रपाल सिंह से ग्राम विकास अधिकारी की नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था।इसी दौरान उसकी थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी विमलेश से मुलाकात हुई।विमलेश ने उसे बताया कि सरकार में उसकी अच्छी पकड़ है। वह उसकी नौकरी लगवा देगा। उसने नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उससे साढ़े तीन लाख रुपये ले लिए।इसके बाद वह आज-कल करके टहलाता रहा।इस पर इंद्रपाल सिंह ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।इसी मामले में बीती रात बदायूं पुलिस थाना सेहरामऊ उत्तरी पहुंची।स्थानीय पुलिस को साथ लेकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।थाना प्रभारी कमलेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक युवक को लेकर गई है।