पीलीभीत : बाघ ने गाय के बच्चों को बनाया निवाला


थाना सेहरामऊ उत्तरी के क्षेत्र खंजनपुर में बाघ ने गाय के बच्चे को बनाया निवाला। गांव में दहशत का माहौल मंगलवार को बाघ ने गाय के बच्चे को हमला कर मुंह का निवाला बना लिया। आज मंगलवार को राम दुलारे पुत्र सेवाराम सुबह घर में बंधे गाय को चारा डालने गए हैं। चारा डालने के दौरान 100 मीटर की दूरी पर गाय का बच्चा बधा हुआ था। जब नजर पड़ी तो देखा गाय का बच्चा गायब मिलाः यह सूचना घरवालों को दी और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए । सूचना मिलते ही गांव में आग की तरह फैल गई। काफी संख्या में ग्रामीण गाय के बच्चे के गन्नों में ढूंढने लगे ग्रामीणों ने घसीटते हुए निशानों को देखते हुए गन्ने के तरफ पहुंचे तो देखा गाय का बच्चा अद खाया गन्ने में मिला। लोगों ने जब चहल कदमी की तो वाघ गन्ने से निकलकर दूसरे गन्ने में जा घुसा ।जब ग्रामीणों ने नजरे को देखा तो रोंगटे खड़े हो गए। सभी ग्रामीण यह देख कर हैरान हुए ।इसकी सूचना वन विभाग दी गई ।लेकिन मौके आला अधिकारी नहीं पहुंचे। जिससे गांव रोस लगातार थाना सेहरामऊ उत्तरी के क्षेत्रों में वाघ घूमता नजर आ रहा है। लेकिन कोई भी आला अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।जिससे ग्रामीणों को काफी रोष पनप रहा है।