फर्रुखाबाद ,15 नवम्बर 2022 जिला स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी फतेहगढ़ को डेंगू मरीजों के उपचार के लिए डेंगू अस्पताल तैयार कर लिया है l इसका उद्घाटन जिलाधिकारी संजय सिंह ने मंगलवार को कियाl उन्होंने कहा कि डेंगू से पीड़ित रोगी का समुचित इलाज किया जाए l इलाज में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि सीएचसी फतेहगढ़ को कोविड काल में कोरोना से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए तैयार किया गया था इस समय डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है इसलिए इस अस्पताल को डेडीकेटेड अस्पताल के रूप में तैयार किया गया है l इस अस्पताल में 50 बेड डेंगू से पीड़ित रोगी के लिए आरक्षित किए गए हैं l अभी और भी बेड को डेंगू मरीजों के लिए तैयार किए जा रहे हैं l
सीएमओ ने कहा कि अगर कोई डेंगू से पीड़ित रोगी आता है तो उसको यहां भर्ती कर फौरन इलाज शुरू कर दिया जाएगा। डेंगू मरीजों को अस्पताल पहुंचने में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए 108 एंबुलेंस सेवा का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए समन्वय स्थापित करने के लिए कहा गया है। लोगों की सुविधा के लिए जिले में क्रियाशील कंट्रोल रूम का नंबर भी प्रचारित किया जाएगा l
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राजेश माथुर ने कहा कि इस समय ज़िले में 9 डेंगू के मरीज हैं जिनमें से 6 कमालगंज ब्लॉक में, 2 शमसाबाद और 1 राजेपुर ब्लॉक में हैं सभी मरीज़ स्वस्थ हैं l जहां जहां मरीज निकले हैं उनके घरों के आस पास लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव और फागिंग कराई गई है l साथ ही शिविर लगाकर लोगों की जांच की गई उनको उचित दवा और सलाह दी गई l
डीएमओ ने कहा कि डेंगू के रोगी के उपचार हेतु अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाएं, ओआरएस तथा आईवी फ्लूड उपलब्ध है।
डीएमओ ने बताया कि डेंगू बुखार एडीज प्रजाति के मच्छर के काटने से इंसानों में फैलता है। जिन लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है उनमें इसके गंभीर रूप लेने का भी खतरा हो सकता है, ऐसे लोगों में प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगते हैं। अगर इस पर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो स्थिति जानलेवा तक हो सकती है।
डीएमओ ने बताया कि डेंगू या फिर मच्छरों के काटने से होने वाली अन्य किसी भी तरह की बीमारी से बचे रहने के लिए सबसे आवश्यक है कि मच्छरों को पनपने ही न दिया जाए। डेंगू के मच्छर साफ और स्थिर पाने में पनपते हैं, ऐसे में यदि घर पर या आसपास कहीं भी पानी जमा हो रहा है तो उसपर ध्यान दें। डेंगू के मच्छर ज्यादातर दिन के समय में काटते हैं ऐसे में इनके काटने से बचने के लिए क्रीम या फिर अन्य मच्छरों को भगाने वाले उपाय जरूर किए जाने चाहिए।
डीएमओ ने बताया कि यदि आपको डेंगू हो जाता है तो समय रहते इसके लक्षणों की पहचान कर डॉक्टर से मिलें, ऐसा करके आप रोग की गंभीरता से बचाव कर सकते हैं। यदि आपको लगातार 2-3 दिनों से मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द आंखों के पीछे दर्द, मतली और उल्टी, सरदर्द, कमजोरी या फिर शौच के साथ खून आने जैसी समस्या हो रही हो तो इस बारे में तुरंत सरकारी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाएं l
डीएमओ ने बताया कि डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में 21 बेड और सभी सीएचसी पर 5 बेड डेंगू के मरीज़ के लिए आरक्षित हैं lसभी सीएचसी, डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय और सिविल अस्पताल लिंजीगंज में डेंगू जांच की किट मौजूद हैl
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह , डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, स्टैनो सत्यवीर, फार्मासिस्ट पुनीत मिश्र, आरबीएसके से अमित शाक्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे l