पीलीभीत :पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एआरटीओ एवं टीएसआई द्वारा ओवरलोड, ओवरहाइट गन्ना वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर 14 वाहनों के किए चालान

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन में एआरटीओ वीरेन्द्र सिंह एवं यातायात उपनिरीक्षक निर्देश चौहान द्वारा ओवरहाइट एवं ओवरलोड गन्ना परिवहन करने वाले भारी वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया l जिसमें 14 ऐसे वाहनों का चालान किया गया जो ओवरलोड एवं ओवर हाइट गन्ना भर कर चल रहे थे। इसके साथ ही मार्गकर बकाया, फिटनेस समाप्त में संचालित हो रहे पांच अन्य वाहनों का भी चालान किया गया, एक वाहन जिसकी फिटनेस समाप्त पाई गई तथा ओवरलोड, ओवरहाइट गन्ना संचालन करते पाया गया इसे थाना सुनगढ़ी की आसाम चौकी में सीज कर दिया गया। चालान कार्यवाही के पश्चात एआरटीओ एवं टीएसआई द्वारा ललित हरी चीनी मिल में मिल के प्रधान प्रबंधक के साथ गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए ताकि कोहरे एवं रात्रि के समय वाहन संचालित होने पर ऐसे वाहन दूर से ही स्पष्ट दिखाई दें l साथ ही उन्होंने चीनी मिल परिसर में गन्ना लाने वाले वाहन चालकों को एकत्र कर उन्हें निर्देशित किया कि वे अपने वाहनों को नगरीय क्षेत्र में शहरी यातायात के दृष्टिगत धीमी गति से चलाएं तथा सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों व राहगीरों से उचित दूरी बनाए रखें, वाहनों के ब्रेक, लाइट, और हॉर्न इत्यादि का नियमित परीक्षण करें, नींद एवं नशे की हालत में वाहन बिल्कुल ना चलाएं ताकि वाहन चलाते समय किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े एवं अपने साथ साथ अन्य लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके l उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि अपने वाहनों में ओवरलोड एवं ओवरहाइट गन्ना न भरे l इस संबंध में चीनी मिल प्रबंधक से भी यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि चीनी मिल के किसी भी सेंटर में वाहनों में गन्ने का ओवरलोड एवं ओवरहाइट लदान ना किया जाए यदि ऐसे वाहन संचालित होते पाए गए तो उनके विरुद्ध सीज की कार्यवाही की जाएगी l