शाहगंज(जौनपुर) : क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव के गौसपुर नहर के समीप मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने बाइक से तस्करी करके ले जाए जा रहे 50 किलो प्रतिबंधित मांस को कब्जे में लेकर दो तस्कर को गिरफ्तार किया। आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।
क्षेत्र के गौसपुर बड़ागांव बीच नहर के समीप शनिवार की दोपहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक से दो युवक प्रतिबंधित मांस लेकर बेचने के लिए ले जा रहे हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय अपने हमराहियों के साथ नहर के पास घेराबंदी किया। पुलिस ने देखा कि एक बाइक पर सवार दो युवक बोरा लादकर आ रहे थे। पुलिस ने रोकना चाहा तो दोनों बाइक लेकर भागने लगे। घेराबन्दी कर पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से एक बोरे में 50 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया। पुलिस के मुताबिक तस्कर झिनक निवासी बड़ागांव व अम्बेडकर नगर जनपद निवासी अकमल को गिरफ्तार कर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद चालान न्यायालय भेज दिया।