पीलीभीत पूरनपुर विकासखंड पूरनपुर में तैनात एपीओ आदर्श कुमार वर्मा के खिलाफ मोर्चा ग्राम प्रधानों ने खोला है अवैध वसूली को लेकर जिला अधिकारी से दर्जनों भर ग्राम प्रधान मिले । एपीओ के कारनामों की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकर से मिलकर एपीओ पर कार्रवाई किए जाने की मांग की विकासखंड पूरनपुर में तैनात संविदा कर्मी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) आदर्श कुमार वर्मा की अधिकारियों के नाम पर अवैध वसूली और प्रधानों को बेवजह जांच करवा कर कार्रवाई करने की धमकी देने का आतंक जब तक प्रधानों से सहा नहीं गया तो दर्जनभर प्रधानों ने एकत्र होकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकर से मिलकर अपने लेटर पैड पर शिकायत की अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा )आदर्श कुमार वर्मा रोजगार सेवकों से उच्च अधिकारियों के नाम पर डरा धमकाकर अवैध वसूली व बेवजह परेशान करता रहता है अगर कोई प्रधान मावली सही शिकायत करता है तो एपीओ उस प्रधान पर डराने धमकाने लगता है एपीओ के इस रवैया से सभी रोजगार सेवक और समस्त ग्राम प्रधान आहत हैं उन्होंने बताया कि उनकी कार्यशैली से कार्यकाल और ग्राम पंचायतों में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है प्रधानों ने जिलाधिकारी से एपीओ आदर्श कुमार को इस ब्लॉक से हटा कर किसी अन्य ब्लॉक भेजने की मांग की है बता दें कि आदर्श कुमार वर्मा पहले भी विवादों से घिरे रहे लेकिन अधिकारियों के रहमों करम से कार्रवाई ना करके उसे पहले ब्लॉक से हटाया जाता है और फिर सांठ गांठ हो जाने पर उसे ब्लॉक में दोबारा तैनात कर दिया जाता है जिलाधिकारी ने शिकायत का संज्ञान लेकर मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र सिंह को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। शिकायती पत्र पर ग्राम पंचायत अजीतपुर बिल्हा, ग्राम पंचायत सिरसा, ग्राम पंचायत नारायणपुर बुजुर्ग ,ग्राम पंचायत मकरंदपुर तालुके पिपरिया जुलाई, ग्राम पंचायत गोपालपुर, ग्राम पंचायत रामपुर तालुके महाराजपुर, ग्राम पंचायत कढैया, ग्राम पंचायत नवदिया धनेश ,ग्राम पंचायत आनंदपुर भगवंतापुर, आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।