पूरनपुर ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय बाल मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता 10 नवम्बर से शुरू हुई, जिसका समापन 11नवम्बर को होगा। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता धुरियापलिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित हुई। इसमें ब्लाक के संकुल केंद्र से विजयी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता खण्ड शिक्षाधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में शुरू हुई। प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हुई। इसमें पहले दिन प्राथमिक स्तर की 50, 100, 200 मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो आदि प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्राथमिक स्तर में 50 मीटर की बालक एवं बालिका वर्ग में नगरिया खुर्द कलां के शिवचरन राना और नौजलिया की अक्षरा अधिकारी प्रथम तथा शेरपुर कलां नम्बर दो के शहवाज रजा और फैजुल्लागंज की सुचिता द्वितीय तथा धर्मापुर खुर्द के विमलेश और धर्मापुरकलां की रंजीता तृतीय स्थान पर रही और 100 मीटर की दौड़ में भैरोंकलां के नितिन और फैजुल्लागंज की सुजीता प्रथम तथा धुरियापलिया के राहुल विश्वास और डूडा कालोनी नम्बर आठ की नंदिनी कुमारी द्वितीय तथा केशव कुमार के रंजन और नौजलिया की अक्षरा अधिकारी तृतीय स्थान पर रही और 200 मीटर के बालक वर्ग में मैनी गुलड़िया के अनुराग और नौजलिया की सिमरन प्रथम, शेरपुर कलां नम्बर दो के अनस खां सुर फैजुल्लागंज की सुजीता द्वितीय, शेरपुर कलां नम्बर दो के शहवाज रजा और डूडा कालोनी नम्बर आठ की नंदिनी कुमाती तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के आयोजक प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सूर्यप्रकाश गंगवार थे तथा संचालन सन्तोष कुमार ने किया। इस प्रतियोगिता में शिक्षक संघ के मंत्री विमल कुमार, प्रधान मनप्रीत सिंह, बृजेशदेव मौर्य, कपिल गुप्ता, सुरेशचन्द्र गंगवार, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, अर्जुनगंगवार, राधाकृष्ण कुशवाहा, श्रीकृष्ण, मनोज कुमार, भूपेंद्र सिंह, ऋषि सक्सेना, ब्रजेश शुक्ला, रोहित मिश्रा, रहीस खां, रामसनेही, विपिन दीक्षित, रामआसरे पासवान आदि मौजूद रहे।