फर्रुखाबाद: आसपास के जिलों मैनपुरी ,एटा आदि में हल्की बारिश के बाद आज सुबह से ही मौसम ने करवट बदली है । ग्रामीण इलाकों में हल्का कोहरा देखने को मिला है । कोहरे के कारण सूरज छपता हुआ नजर आया है । कल की हुई जगह-जगह छिटपुट बारिश के चलते हल्की सर्दी और कोहरे का प्रभाव देखने को मिला है । यह बदलाव मौसम का आलू की फसल के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। साथ-साथ गेहूं की फसल के लिए भी उपयोगी बना रहेगा । ऐसे ही मौसम में अगर बदलाव होगा तो होने वाली फसलें अच्छे से बढ़ोतरी कर पाएंगे । किसानों के चेहरे खिले रहेंगे अब देखना यह है कि मौसम और किस करवट बैठता है । सर्दी अधिक पड़ती है या कम निश्चित तौर पर यह मौसम का बदलाव इस मौसम में होने वाली फसलों आलू , सरसों , पालक तथा अन्य सब्जियों को प्रभावित करेगा । सबसे बड़ी मुख्य फसल आलू है उसका विकास कैसा होगा । यह मौसम पर निर्भर करेगा पहली बारिश के चलते आलू की अगेती फसल की बुवाई नही हुई है । जिससे अगेती आलू की फसल मारी गई है । इस वर्ष देखना है कि मौसम किसानो का दोस्त सावित होगा या दुश्मन ।