आँवला/बरेली – डा० भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के मामले को लेकर सिरौली थाना प्रभारी ने भारी पुलिस व पीएसी फोर्स संग निकाला फ्लैग मार्च।

आँवला – डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने नगर में शांति सौहार्द बनाए रखने व नगर का माहौल परखने हेतु भारी पुलिस व पीएसी फोर्स संग पैदल गस्त कर नगर का जायजा लिया
पैदल गस्त थाना सिरौली प्रांगण से लेकर मोहल्ला बाल्मीकि, प्यास की पुलिया, कारी नज़ीर अहमद शेरी मदरसे होते हुए घटना स्थल पर पहुंची जहां घटना स्थल का माहौल देखते हुए मोहल्ला मुगलान, मेन मार्केट, इंटर कॉलेज होते हुए वापस थाना सिरौली प्रांगण पहुंची आपको बताते चलें कि रविवार रात्रि में मोहल्ला साहूकार में भीमराव अंबेडकर प्रतिमा बिना किसी परमीशन के लगा दी जिसकी सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार को प्राप्त हुई जिसके बाद आला अधिकारीयों को जानकारी दी गई एसडीएम आंवला वेद प्रकाश मिश्रा ने लोगों को समझाते हुए प्रतिमा हटाने को कहा लेकिन प्रतिमा नहीं हटाई गई जिसके बाद सीओं आंवला अजय कुमार गौतम सर्कल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे जहां छतों से पुलिस पर पत्थराव किया गया जिसके एवज में पुलिस को आशू गैस का प्रयोग करना पड़ा इस बीच एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे थे मामला शांत होने के बाद थाना सिरौली पुलिस ने 12 नामजद व 60 अज्ञात स्त्री व पुरुषों पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। आपको यह भी बता दें कि फिलहाल नगर में शांति सौहार्द का माहौल बना हुआ है। रिपोर्टर – परशुराम वर्मा