पूरनपुर। बाबा रणछोड़दास की चौथी बरसी के उपलक्ष्य में विशाल पूज्य संत सम्मेलन श्रीराम जानकी मंदिर के समीप रामलीला मैदान में हुआ। जिसमें दूरदराज के कई जिलों के सैकड़ो साधू सन्त सम्मेलन में पहुंचे और भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरनपुर रामलीला मैदान के सामने श्रीराम जानकी मंदिर के महंत बाबा राघवदास के द्वारा अपने गुरुदेव बाबा रणछोड़दास की चौथी बरसी के उपलक्ष्य में विशाल पूज्य संत सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें नैमिष के महामंडलेश्वर सन्तोष दास खाकी, प्रीतमदास, सुरेन्द्रदास, सीतापुर के पूरनदास, बरेली के दयालदास, रामलखनदास, शाहजहांपुर के पूरनदास, रामकिशोरदास, कांट जलालाबाद के हरिओमदास, तकियादीनारपुर के बाबा भद्रदास, बंजारघाट के रामेश्वरदास, तिलहर के रामकिशोरदास आदि ने सन्त सम्मेलन में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने पर बल दिया गया। पूज्य संत सम्मेलन में हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए संकल्प लिया गया। सम्मेलन में हजारो श्रद्धालुओं ने पहुंचकर सत्संग में विचार सुने। सम्मेलन में बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानन्द, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजू दीक्षित आदि ने साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर भविष्य में पुनः होने बाले धार्मिक अनुष्ठानों में आने हेतु आग्रह किया तथा आए हुए सभी सन्तों एवं जनप्रतिनिधियों ने पूज्य संत सम्मेलन के आयोजक बाबा राघवदास का दो शाला ओढ़ाकर एवं तिलक लगाकर भविष्य में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों को कराने के लिए आशीर्वाद दिया।सम्मेलन के पश्चात मन्दिर के महंत बाबा राघवदास ने भोग लगाकर आए हुए सभी भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया। सम्मेलन में शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर, सीतापुर आदि कई जिलों के सन्त महात्माओं ने सम्मेलन में पहुंचकर प्रवचन दिए। मंच का संचालन अधिवक्ता सरोज बाजपेई ने किया। सन्त सम्मेलन में बाबा राघवदास, सुन्दरदास, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, किशोरदास, प्रफुल्ल मिश्रा, विश्वनाथसिंह कुशवाहा, आशीष कुमार राधाकृष्ण कुशवाहा, रामनिवास बाजपेई, चंद्रभूषण मिश्र, डॉ तेजबहादुर सिंह, हर्ष गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, दुष्यंत शुक्ल, सत्यपाल शर्मा, हर्ष प्रधान, सतीश मिश्रा, ठाकुर श्रीपाल सिंह, रामकुमार पांडेय सहित हजारों लोग मौजूद रहे और सभी ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।