फर्रुखाबाद : निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष के आवास पर निशुल्क दुर्घटना बीमा का लगाया गया कैंप

आज निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप के आवास पर पार्टी कार्यकर्ता एवं महुआ समुदाय के व्यक्तियों की बैठक आयोजित की गयी। जिलाध्यक्ष के अनुरोध पर इस बैठक में आर०के० श्रीवास्तव सहायक निर्देसक मत्स्य फर्रुखाबाद उपस्थित होकर बैठक में आये हुए मोहल्ले के सभी ब्यक्तियों को बिभागीय योजनायो एवं महुआ बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं मौके पर पात्र व्यक्तियों का योजनान्तर्गत मोबाइल एप के माध्यम से आच्छादित किया गया इस अवसर पर अजीत बाथम, कार्यकर्ता निषाद पार्टी राकेश कुमार बाथम, विधि सलाहकार निषाद पार्टी रानी कश्यप, उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ पूनम कश्यप, जिला सचिव निषाद पार्टी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं कार्यकरता निषाद पार्टी उपस्थित थे। उक्त के अतिरिक्त आर के श्रीवास्तव सहायक निदेशक मत्स्य ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री मत्स्व सम्पदा योजनान्तर्गत जनपद में कुल 174 आवेदन प्राप्त हुये है जिसमें से 91को आबेदन वापस कर दिया गया है, आवेदन की कमियों को पूर्ण कर तत्काल आवेदन आनलाईन अपडेट कर दे। अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।