बरेली – पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आई एम सी कार्यालय पर आज से चेयरमैन पद के लिए आवेदन स्वीकार किए गए पहले दिन 6 आवेदन हुए जिन में बहेड़ी से एक,शेरगढ़ और फरीदपुर से दो दो ठिरिया से एक आवेदन हुआ आवेदको ने आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान से मुलाकात की इस मौके पर मौलाना ने कहा कि मुल्क को हिंदू मुसलमान के बीच बाटा जा रहा है नफरतों का बोलबाला है सरकार ए दो आलम पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है और अफसोस है के मुजरिम आजाद घूम रहे है मुसलमान अगर मजबूरी में भी खुले में नमाज़ पड़ ले तो बहुत बड़ा मुजरिम बना दिया जाता है टी वी चैनलों पर इस तरह डिबेट होती है मानो आतंकी हमला हो गया है मौलाना ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा के कोई ऐसा काम न करे जिस से नफ़रत फैलाने वालो को कोई मौका मिले उन्होंने कहा पिछले दिनों विधान सभा चुनाव हुए देखने में आया 90प्रतिशत मुसलमान एक पार्टी को थोक में वोट कर रहे थे मुसलमानों के वोट से उस पार्टी को ताकत मिली और उसके विधायको की संख्या सौ के पर हो गई जब के सच्चाई यह है के उस पार्टी की खुद की बिरादरी भी बड़ी संख्या में भाजपाई हो गई मौलाना ने कहा हद तो तब हो गई जब आप के किसी मसाइल पर वह पार्टी बोलने को तैयार नही अब फैसला आप को करना है दूसरो की गुलामी से बेहतर है खुद ताकत बने इत्तेहाद और इत्तेफाक की बुनियाद पर आप निकाय चुनावों में जीत हासिल कर अपने चेयरमैन,पार्षद,या दूसरे पदाधिकारी बना सकते हो मौलाना ने कहा अगर आप इत्तेहाद इत्तेफाक कर लो तो बड़ी तादाद में हिंदू भाई आप के साथ खड़े होंगे क्यू के सच्चाई यह है के देश में फैलाई जा रही हिंदू मुसलमान की नफरतों को लेकर आप की तरह हिंदू भाई भी बेचैन है देश में अमन भाई चारे के लिए हिंदू मुस्लिम को एक साथ खड़े होना होगा तभी हम गंगा जमनी तहज़ीब को कायम रख सकते है
इस मौके पर डॉक्टर नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, मौलाना एहसानुल हक,साजिद सकलेनी,मोइन सिद्दीकी,फरहत खान,तकदीरूल हसन,कफील अंसारी,गोलू मिर्जा मौजूद रहे
मुनीर इदरीसी
मीडिया प्रभारी
आई एम सी
8279787953 रिपोर्टर – परशुराम वर्मा