जौनपुर:औषधि निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, चन्द्रेश कुमार द्विवेदी ने अवगत कराया है कि जनपद जौनपुर में वर्तमान समय में मच्छरो के काटने से डेंगू जैसी बीमारी उत्पन्न हो रही है, डेंगू बुखार के कारण डेंगू रोगियों का प्लेटलेट्स कम हो रहा है, रोगियों के प्लेटलेट्स की जरूरतो को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जनपद के 06 ब्लड बैंको में डेंगू पीड़ित मरीजो की प्लेटलेट्स की जरूरतो को पूरा करने की व्यवस्था की गयी है। मेसर्स- आई0एम0ए0 चैरिटेबल ब्लड सेन्टर लाइनबाजार, मेसर्स- ईशा हास्पिटल एण्ड ब्लड सेन्टर मड़ियाहूँ पड़ाव, उमरपुर हरिबन्धनपुर जौनपुर, मेसर्स- कृष्णा हार्टकेयर एण्ड ब्लड सेन्टर जेसीज चौराहा, सदर, मेसर्स- अनिता हास्पिटल एण्ड ब्लड सेन्टर शाहगंज, मेसर्स- आर0के0 हास्पिटल एण्ड ब्लड सेन्टर शाहगंज, मेसर्स- श्रीराम हास्पिटल एण्ड ब्लड सेन्टर मछलीशहर में व्यवस्था की गयी है।
उपरोक्त अंकित ब्लड बैंक से मरीजो अथवा उनके अभिभावको के द्वारा सरकार के निर्धारित शुल्क पर प्लेटलेट्स प्राप्त किया जा सकता है। साफ-सफाई, प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता के द्वारा समन्वित प्रयास किये जा रहे है। बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए क्या करे ? एवं क्या न करे ? के सम्बन्ध में समस्त जनपदवासियों से अपील है कि वे अपने घर में प्रयोग होने वाले गमले, कूलर, फ्रिज के ट्रे, एसी ट्रे, छत के ऊपर पडे़ टूटे फुटे बरतन आदि में जलभराव न होने दे। बताना उचित होगा कि डेंगू का मच्छर एक चम्मच साफ पानी में भी प्रजनन कर सकता है। प्रत्येक सप्ताह घरेलू उपयोग के उपरोक्त पात्रो का पानी अवश्य रूप से गिरा दें।
जनपद के समस्त टायर पंचर का कार्य करने वाले, कबाड़ का कार्य करने वाले, चाय बेचने, लस्सी बेचने, चाट, मिठाई की दुकान चलाने वाले व्यापारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया जाता है कि प्रयोग के बाद निष्प्रयोज्य खाली मिट्टी के बर्तन, थर्माकोल के बर्तन, प्लास्टिक के बर्तन को खुले में न फेकें अन्यथा बरसात के पानी भरने के कारण डेंगू मच्छर के ब्रिडिंग होने की संभावना रहेगी।
समस्त ग्राम प्रधान से अनुरोध है कि किसी समारोह आदि में प्रयोग होने वाले निष्प्रयोज्य बर्तनों को गढ्ढा खोदवाकर उसमें ढकवाकर रोग से बचने में सहयोग करें। जनपदवासियों से अपील है कि वे फूल बाह के कपडे पहने एवं सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। खुद से कोई दवा न लें। किसी भी प्रकार का बुखार होने पर नजदीक के राजकीय चिकित्सालय में आवश्य रूप से सम्पर्क करें। समस्त राजकीय चिकित्सालयों में जाँच एवं इलाज हेतु पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। किसी भी परिस्थिति से घबराने की आवश्यकता नही है।औषधि निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, चन्द्रेश कुमार द्विवेदी ने अवगत कराया है कि जनपद जौनपुर में वर्तमान समय में मच्छरो के काटने से डेंगू जैसी बीमारी उत्पन्न हो रही है, डेंगू बुखार के कारण डेंगू रोगियों का प्लेटलेट्स कम हो रहा है, रोगियों के प्लेटलेट्स की जरूरतो को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जनपद के 06 ब्लड बैंको में डेंगू पीड़ित मरीजो की प्लेटलेट्स की जरूरतो को पूरा करने की व्यवस्था की गयी है। मेसर्स- आई0एम0ए0 चैरिटेबल ब्लड सेन्टर लाइनबाजार, मेसर्स- ईशा हास्पिटल एण्ड ब्लड सेन्टर मड़ियाहूँ पड़ाव, उमरपुर हरिबन्धनपुर जौनपुर, मेसर्स- कृष्णा हार्टकेयर एण्ड ब्लड सेन्टर जेसीज चौराहा, सदर, मेसर्स- अनिता हास्पिटल एण्ड ब्लड सेन्टर शाहगंज, मेसर्स- आर0के0 हास्पिटल एण्ड ब्लड सेन्टर शाहगंज, मेसर्स- श्रीराम हास्पिटल एण्ड ब्लड सेन्टर मछलीशहर में व्यवस्था की गयी है। उपरोक्त अंकित ब्लड बैंक से मरीजो अथवा उनके अभिभावको के द्वारा सरकार के निर्धारित शुल्क पर प्लेटलेट्स प्राप्त किया जा सकता है। साफ-सफाई, प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता के द्वारा समन्वित प्रयास किये जा रहे है। बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए क्या करे ? एवं क्या न करे ? के सम्बन्ध में समस्त जनपदवासियों से अपील है कि वे अपने घर में प्रयोग होने वाले गमले, कूलर, फ्रिज के ट्रे, एसी ट्रे, छत के ऊपर पडे़ टूटे फुटे बरतन आदि में जलभराव न होने दे। बताना उचित होगा कि डेंगू का मच्छर एक चम्मच साफ पानी में भी प्रजनन कर सकता है। प्रत्येक सप्ताह घरेलू उपयोग के उपरोक्त पात्रो का पानी अवश्य रूप से गिरा दें। जनपद के समस्त टायर पंचर का कार्य करने वाले, कबाड़ का कार्य करने वाले, चाय बेचने, लस्सी बेचने, चाट, मिठाई की दुकान चलाने वाले व्यापारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया जाता है कि प्रयोग के बाद निष्प्रयोज्य खाली मिट्टी के बर्तन, थर्माकोल के बर्तन, प्लास्टिक के बर्तन को खुले में न फेकें अन्यथा बरसात के पानी भरने के कारण डेंगू मच्छर के ब्रिडिंग होने की संभावना रहेगी। समस्त ग्राम प्रधान से अनुरोध है कि किसी समारोह आदि में प्रयोग होने वाले निष्प्रयोज्य बर्तनों को गढ्ढा खोदवाकर उसमें ढकवाकर रोग से बचने में सहयोग करें। जनपदवासियों से अपील है कि वे फूल बाह के कपडे पहने एवं सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। खुद से कोई दवा न लें। किसी भी प्रकार का बुखार होने पर नजदीक के राजकीय चिकित्सालय में आवश्य रूप से सम्पर्क करें। समस्त राजकीय चिकित्सालयों में जाँच एवं इलाज हेतु पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। किसी भी परिस्थिति से घबराने की आवश्यकता नही है।