पूरनपुर की पुलिस सीओ ज्योति यादव ने नेपाल बॉर्डर के अंतरराष्ट्रीय पिलर का निरीक्षण किया । बॉर्डर की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली । इसके बाद उन्होंने पीलीभीत की 49 वीं वाहिनी एसएसबी की कंबोजनगर जवान एवं पुलिस के साथ में बाजार घाट गांव में बैठक की । इस दौरान सीओ ने बॉर्डर की खुली सीमा की वजह से दिक्कत हो रही है । इसके लिए आम लोगों का सहयोग जरूरी है । क्योंकि कई रास्तों से कैरिंग के जरिए तस्करी में लिप्त हैं । इसके अलावा हजारा थाना क्षेत्र में ज्वालाशील पदार्थ और नशीले कैप्सूल, गोलियों की बिक्री रोकने को कहा है । क्योंकि क्षेत्र में शिकायत के बाद अंकुश नहीं लग पा रहा है । बैठक में प्रधान अमरीक सिंह, गुरदेव सिंह, जसवंत सिंह, सुखदेव सिंह, परमजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद ।