पूरा मामला तहसील अमृतपुर के अंतर्गत ग्राम तरकटा पोस्ट जैनापुर का है यहां पर ठेकेदार द्वारा नाले का निर्माण किया जा रहा है जिसमें लोगों ने आरोप लगाया है कि यहां पर घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है सीमेंट भी कम लगाया जा रहा है और व्यक्ति के चेहरे के हिसाब से उसके घर के सामने नाले का निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है यदि व्यक्ति का चेहरा रसूखदार और सत्ता धारक है तो उसके दरवाजे के सामने नाले में निर्माण हेतु अच्छी सामग्री का प्रयोग होता है और जो दवा कुचला व्यक्ति है उसके घर के सामने घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जिसमें सरिया का भी प्रयोग चेहरा देख कर किया जा रहा है आधे बने हुए नाले मैं खड़ी सरिया से सरिया की दूरी 6 से 7 इंच है जबकि आगे दूसरे फोटो में नाले में सिर्फ फर्श बनी है वहां पर सरिया का प्रयोग एक एक फीट की दूरी पर किया गया है और उनमे सरियों की संख्या भी कम है इस तरीके का आरोप वहां के स्थानीय जनता लगा रही है और इसकी एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है जो जल्द ही हमारी खबर आपको अगले अंक में दिखाएगी सुनाएगी