फर्रुखाबाद,30 अक्टूबर 22 आज निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप के नेतृत्व में बढ़पुर स्थित जिला कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी के विस्तार हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के कई समाजसेवी सम्मिलित हुए। महर्षि कश्यप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष एवं मत्स्य विभाग जिला फर्रुखाबाद के निदेशक आर.के. श्रीवास्तव ने बैठक की शुरूआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलक्टर सिंह वरिष्ठ समाजसेवी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.के. श्रीवास्तव ने उपस्थित समाजसेवियों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप से सभी का सहयोग करने को कहा। वरिष्ठ समाजसेवी राकेश बाथम ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि संगठन के विस्तार से संगठन को और पार्टी को मजबूती मिलेगी और समाज एकजुट होगा। युवा जिलाध्यक्ष ने मत्स्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी को महत्वपूर्ण बताया और साथ ही उपस्थित समाजसेवियों को आश्वासन दिया कि जो भी योजनाएं चल रही हैं उनका पात्रों को लाभ दिया।
कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अनिल कश्यप ने उपाध्यक्ष पद पर मुनेश कश्यप, जिला सचिव नीरज प्रजापति, जिला संगठन मंत्री कुलदीप बाथम, जिला कोषाध्यक्ष रामनिवास बाथम, सुरेश कश्यप, कानूनी सलाहकार राकेश बाथम, पूनम कश्यप जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष, दुर्गेश कश्यप, जिला सचिव, आदि बनाया गया। अमरनाथ कश्यप, रामनिवास बाथम, सुरेश बाथम, सचेन्द्र कश्यप, रानी कश्यप, जितेन्द्र कनौजिया, विनोद कश्यप, गौतम कश्यप, संजेश पवाय कश्यप, सुशील मिश्रा, सुरेन्द्र पुजारी आदि उपस्थित रहे।