पूरनपुर : नगर में इन दिनों रामलीला मेला पूरे शबाब पर चल रहा है।गुरुवार की रात बाल्मीकि समाज के लोगों का नगर के मोहल्ला साहूकारा निवासी कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।जिस पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले,बाल्मिक समाज के बड़ी संख्या में लोग रात को ही शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे थे।शुक्रवार को दोनों पक्षों में समझौता होना था।पहला पक्ष फैसला करने पहुंचा,इसी दौरान दूसरा पक्ष भी पहुंच गया।दोनों में फिर से विवाद होने लग गया।देखते देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे।इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गई।जिसकी चपेट में आकर नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी निहाल जो दाढ़ी बनवा कर वापस घर लौट रहा था वह घायल हो गया।दूसरी गोली साहूकारा के ही रहने वाले निखिल राजपूत को लगी,फायरिंग को लेकर अफरा-तफरी मच गई।मामले की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची,गोली से घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया।जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।कार्रवाई न होने से खफा बाल्मीकि समाज के भारी संख्या में लोगों ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाली का घेराव कर कार्रवाई की मांग की,कार्रवाई न करने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।मामले को बिगड़ता देख कोतवाली पुलिस ने फायरिंग करने वालों के यहां दविश दी।लेकिन वह पकड में नही आ सके,मामले को लेकर पुलिस तैनात कर दी गई है।