पीलीभीत : धारदार हथियार से प्रहार कर युवक को गंभीर रूप से घायल किया, रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत पूरनपुर ; धारदार हथियार से प्रहार कर युवक को गंभीर घायल कर दिया था।रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।आरोप है कि आरोपी समझौते का दबाव बना रहे हैं।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव ढका निवासी आसिफ ने बताया कि 16 अक्टूबर को मोहल्ले में दो पक्षों में विवाद हो रहा था।सूचना मिलने पर वे दोनों पक्षों में हो रहे विवाद को बचाने गया था।इसी दौरान एक दबंग ने उसके सिर पर लोहे की राख से प्रहार कर दिया था।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।पीड़ित का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।इसको लेकर आरोपी उसपर लगातार समझौते का दबाव बना रहे हैं।इंकार करने पर उसको जान से मारने की धमकी दी जा रही है।रविवार को भी मामले में समझौता न कराने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर पुलिस को दी है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।