पीलीभीत: शिक्षा संस्कार कोचिंग में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने बाले सात छात्रों को धनतेरस पर्व पर कलीनगर उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने उपहार देकर पुरस्कृत किया।

पूरनपुर। शिक्षा संस्कार कोचिंग में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने बाले सात छात्रों को धनतेरस पर्व पर कलीनगर उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने उपहार देकर पुरस्कृत किया।
नगर के पंकज कालोनी में स्थित शिक्षा संस्कार कोचिंग में शनिवार को कलीनगर उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलीनगर एसडीएम शिखा शुक्ला ने सभी छात्र छात्राओं को दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी एवं शिक्षा संस्कार कोचिंग में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने बाले सात छात्र में शीतल, ऋषभ, श्रीओम, अंशिका पांडेय, अंशिका मिश्रा, नैन्सी वर्मा, शिवांगी वर्मा को उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने शिक्षा संस्कार सेंटर की बड़ी ही सराहना की और बच्चों को शिक्षा संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स बताएं तथा सभी से मेहनत से पढ़ाई करने के लिए कहा। कार्यक्रम में सेंटर के संचालक प्रेमसिंह कुशवाहा, संदीप खंडेलवाल, ज्ञानेंद्र, एनएनसी के विशाल कुमार, गौरव मिश्रा, रामगोपाल, विकास सिंह, दिनेश कुमार, आयुष सिंह, रामनरेश, सन्दीप आदि मौजूद रहे।