पीलीभीत पूरनपुर।सरकारी विद्यालयों में वितरण करने के लिए आईं किताबें रखने का खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उचित व्यवस्था नहीं है।बीआरसी कार्यालय पूरनपुर में ऐसे भवन नहीं है।जिसमें किताबें रखी जा सके।किताबों को उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरैया कलां में रखा गया है।सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बांटने किताबें शिक्षा विभाग द्वारा भेजी गई है।अमरैया कलां के विद्यालय में किताबों रखा गया है।जिससे विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य बाधित रहता होगा।एक तो बात माह बाद किताबें उपलब्ध हो सकी है।जिससे पहले से ही विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ चला आ रहा है।किताबों को कमरे व विद्यालय में रखकर विद्यार्थियों की पढ़ाई फिर बाधित हो रही है।ऐसे में सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती नजर आ रही है।फिर हम शिक्षा विहीन समाज के अच्छे समाज की परिकल्पना कैसे कर सकते हैं। वहीं अभिभावकों ने पुस्तकों का वितरण कराए जाने की मांग की है।बीआरसी में पुस्तके न रखने दूसरे स्कूलों में रखने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।