पीलीभीत : नेहरू युवा केन्द्र, पीलीभीत द्वारा आज जिला युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्प्रिंगडेल कॉलेज, पीलीभीत में किया गया

पीलीभीत नेहरू युवा केन्द्र, पीलीभीत द्वारा आज जिला युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्प्रिंगडेल कॉलेज, पीलीभीत में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिल उ0प्र0 शासन संजय सिंह गंगवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में युवाओं को अधिकार से पूर्व अपने कर्तव्य पर चर्चा करने तथा नेहरू युवा केन्द्र की स्थापना का उद्देश्य बताते हुये युवा में विद्यमान शक्ति एवं क्षमता को पहचानकर स्वरोजगार की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री अरुण शुक्ला ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुये जिला युवा महोत्सव का महत्व एवं उद्देश्यों पर चर्चा की तथा युवाओं को शुभकामनायें दी। कार्यक्रम अन्तर्गत चित्रकला, कविता लेखन, फोटोग्राफी, युवा संसद, सास्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
पुरस्कार वितरण एवं सम्मान कार्यक्रम अन्तर्गत मुख्य अतिथि द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर आशीर्वाद प्रदान किया और अपने सम्बोधन में कहा कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु उत्तर प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न संगठन व सरकारी विभाग कार्य करते है जिनका मुख्य उद्देश्य युवाओं को मार्गदर्शित करना है। इस प्रकार की गतिविधियां युवाओं में एक नवीन आत्मविश्वास उत्पन्न करती है तथा नवीन ऊर्जा का संचार करती है।
मंचासीन उपस्थित समस्त अतिथिगणों को जिला युवा अधिकारी शिवम् शर्मा एवं कार्यक्रम सहायक एवं लेखाकार आकाश कुमार द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी हरिओम वाजपेई ने किया तथा कार्यक्रम में विशेष सहयोग आर. पी जागोता, हेमंत जागोता प्रबंधक स्प्रिंग डेल कॉलेज, डॉ लक्ष्मीकांत शर्मा, नरेंद्र सिंह गंगवार पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी, ओ पी वर्मा राम कॉलेज प्रधानाचार्य, उपाधि महाविद्यालय के डॉक्टर दिवाकर सिंह एवं समस्त विकास क्षेत्रों के राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवकों का रहा।

सवांददाता : रामगोपाल कुशवाहा