पीलीभीत: बरसात थमने के बाद खिलती धूप में अचानक 2 जगहों पर खपरैल पोस घर गिरने से परिवार वाले बाल बाल बचे

पीलीभीत पूरनपुर ; बरसात थमने के बाद धूप खिल रही है।इसके चलते अभी भी लोगों के कच्चे पक्के घरों के गिरने का सिलसिला जारी है।अचानक दो जगहों पर खपरैल पोश घर गिर गए।इसके चलते परिवार बाल-बाल बचा।लेकिन मलबे में दबकर हजारों का नुकसान हुआ है।पीड़ित ने मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
बीते दिनों लगातार बारिश से गांव गांव में लोगों के कच्चे पक्के घर गिर गए।बारिश के बाद लगातार धूप खेल रही है।धूप खिलने के साथ ही अभी भी कच्चे-पक्के मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है।रविवार को घुंघचाई निवासी योगेश कुमार का खपरैल पोस घर अचानक भरभरा कर गिर गया।जिसकी चपेट में आने से परिवार बाल-बाल बचा।दीवार गिरने से परिजनों में हड़कंप मच गया।बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे।खपरैल पोस घर गिरने से उसके मलबे में दबकर हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।प्रशासन को सूचना देकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।इसके अलावा पड़ोसी गांव सिमरिया में रविवार को एक ग्रामीण राम विलास का खपरैल पोश घर अचानक भरभरा कर गिर गया।जिसके मलबे में दबकर घरेलू सामान नष्ट हो गया है।दोनों पीड़ितों का घर गिर जाने से खुले आसमान में रहने को मजबूर हो रहे हैं। पीड़ितों ने तहसील प्रशासन को सूचना देकर मुआवजे की मांग की है।