पीलीभीत :पूरनपुर हर साल की तरह इस बार भी सात दिवसीय बाबा जयगुरुदेव के विशाल सत्संग का आयोजन किया जा रहा है।जिसकी तैयारियां अनुयायियों ने जोरों के साथ शुरू कर दी हैं।

पूरनपुर बलरामपुर चौकी क्षेत्र के गांव जितौरिया टांडा
बाबा जयगुरुदेव के वरिष्ठ वक्ता बाबा रतन दास महाराज का सात दिवशीय विशाल सत्संग का आयोजन पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जितौरिया टांडा में किया जा रहा है।जिसका शुभारंभ 20 अक्टूबर से होगा।27 अक्टूबर को सत्संग का समापन किया जाएगा।आयोजकों ने वताया कि विशाल सत्संग के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी है।बाबा जयगुरुदेव के वरिष्ठ वक्ता रतन दास महाराज को रहने व सतसंग स्थल पर मंच वनाने के लिए अनुयायियों द्वारा झोपड़िया डाली जा रही है।साथ ही आयोजन स्थल को पूरी तरह से साफ सफाई कर सजाया जा रहा है।आयोजकों ने बताया कि 21 अक्टूवर को बाबा रतन दास द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी,जो विभिन्न गांव से होकर पुनःसतसंग स्थल पर पहुंचेगी।इस विशाल सत्संग में आस पड़ोस के अलावा हरियाणा,पंजाब,दिल्ली,लखनऊ,कानपुर,मध्य प्रदेश,उत्तरांचल,झारखंड,पीलीभीत,शाहजहांपुर,बरेली कानपुर,बदायूं सहित कई दूर दराज शहरों से बाबा जयगुरुदेव के अनुयाई पहुंचेगे।आयोजकों ने बताया कार्यक्रम में सभी राज्यों के अलग अलग सात दिनों तक विशाल भंडारे चलेंगे।इसको लेकर आयोजन की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है।विशाल सत्संग में भीड़ जुटाने के लिए बाबा के अनुयायियों द्वारा लगातार गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।