पूरनपुर ; मंडी समिति की दीवार तोड़ने के मामले में एसडीएम के निर्देश पर देर शाम पुलिस ने नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।मामले में नामजद एक युवक की पहले ही मौत हो चुकी है।रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
नगर के कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास एक निजी प्लाट के चारों तरफ मंडी समिति की बाउंड्री है।प्लाट स्वामी ने प्लाट के निकाश पर मंडी समिति का कब्जा होने की शिकायत एसडीएम से की थी।जांच के दौरान 12 सितंबर को प्लाट के निकट के गेट के पास दीवार तोड़ दी गई।अगले दिन उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने दीवार तोड़ने वालों को दो दिनों के अंदर निर्माण कराने की चेतावनी दी थी।चेतावनी के बाद दीवार का निर्माण करा दिया गया।लेकिन दीवार पुराने स्थान पर नहीं बनाई गई।मंडी समिति की मांग पर जमीन की पैमाइश कराई गई।लेकिन मंडी समिति की दीवार जहां पहले थी वहां से हटाकर दूसरी जगह बनाई गई है।उपजिलाधिकारी ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।इस पर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की देर शाम गनेशगंज निवासी उपकार सिंह,पत्नी गुरदीप कौर,उनके पुत्र नरेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह और 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक आरोपी की कुछ दिन पहले बीमारी से मौत हो गई है।मामले की जांच की जा रही है।