शाहगंज(जौनपुर)
तहसील सभागार में गुरुवार की सुबह उप जिलाधिकारी अंकित कुमार की अध्यक्षता में निकाय चुनाव के प्रत्याशियों संग बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नगर पालिका परिषद शाहगंज और नगर पंचायत खेतासराय की संयुक्त बैठक में अध्यक्ष और सभासद पद के दावेदारों को उप जिलाधिकारी ने शासन के निर्देश और चुनाव आयोग के तहत जारी दिशा-निर्देश के साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने की अपील की। अपने संबोधन में एसडीएम अंकित कुमार ने कहा कि प्रशासन सभी उम्मीदवारों के साथ है लेकिन सकुशल चुनाव संपन्न कराने में सभी उम्मीदवार को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना जरूरी है।
एसडीएम ने उम्मीदवारों से दोनों निकायों की समस्या के बाबत विस्तृत जानकारी ली। कहा सम्वेदनशीलता और अति सम्वेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी, मतदाताओं की समस्या के समाधान आदि पर चर्चा की।इस दौरान तहसीलदार महेन्द्र प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी के अलावा उम्मीदवारों में वीरेंद्र सिंह बंटी, एजाज अली, अरशद अंसारी, प्रदीप जायसवाल, मकसूद हसन, लालचंद यादव, अखिलेश यादव, भुवनेश्वर मोदनवाल, मनीष जायसवाल, अर्पित जायसवाल आदि रहे।