मैनपुरी : थाना बेवर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अध बने हुए तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरणों के साथ अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर इन तीनों के चेहरे पुलिस के सामने बेनकाब किए हैं!
पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार तृतीय की मौजूदगी में पुलिस अभिरक्षा में मौजूद है यही वो तीनो शातिर है जिनके नाम कावेंद्र उर्फ बंटू पुत्र कोमल सिंह पूर्व प्रधान ग्राम हुसैनपुर थाना बेबर राजू पुत्र विष्णु दयाल निवासी नगला भूपति थाना किशनी उमेश चंद्र पुत्र नवाब सिंह ग्राम से सिनोडा ईश्वरी मोहम्दाबाद फतेहगढ़ है यह तीनों हुसैनपुर में ही पूर्व प्रधान का वेंद्र के मकान के पास बने टीन सेट में अवैध शस्त्र का कुटीर उद्योग चला रहे थे बड़ी संख्या में अवैध शस्त्र बनाने का काम कर रहे थे शस्त्र फैक्ट्री के माध्यम से दर्जनों की संख्या में अवैध तमंचा बंदूक बनाने का काम यहां लंबे समय से चल रहा था लेकिन मुखबिर की सूचना पर तेजतर्रार चौकी इंचार्ज नवीगंज रिंकेश शर्मा ने थाना पुलिस अपनी टीम के सहयोग से योजनाबद्ध तरीके से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है आप भी इन तस्वीरों में देख सकते हैं पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक के सामने रखा है वही सामान है जिससे अवैध शस्त्र बनाने का कुटीर कारोबार किया जा रहा था और यही वह तीनों अभियुक्त हैं जो इस गोरखधंधे को चला रहे थे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस फैक्टरी का न सिर्फ भंडाफोड़ किया है बल्कि छात्रों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है इनमें से एक व्यक्ति पहले भी अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए पुलिस के द्वारा जेल भेजा गया था वही इनके द्वारा तस्करी किए गए तमंचा के बारे में भी पुलिस पूरी तरीके से जांच पड़ताल कर रही है अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित की ओर से ₹15000 का नगद पुरस्कार दिया
रिपोर्ट अर्पित शर्मा