कासगंज : 16 वर्षीय युवक का हाथ पैर बंधे हुए बाजरे के खेत में मिला शव

कासगंज : जनपद के कोतवाली गंजडुंडवारा के अंतर्गत ग्राम धुवियाई और ढकरई के बीच में बाजरे के खेत में 16 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला।घटना की सूचना पुलिस को दी गई घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में युवक की पहचान दुर्वेश पुत्र पोप सिंह उम्र 16 वर्ष निवासी नूरपुर कोतवाली गंजडुंडवारा के रूप में हुई।परिजनों के मुताबिक दिनांक 10 अक्तूबर को दुर्वेश रोजाना की भांति अपनी ट्रेक्टर चालित आटा चक्की को लेकर निकला था जिससे गांव गांव जाकर पीसाई का कार्य करता था 10 अक्तूबर को रात्रि तक जब दुर्वेश घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो थानाध्यक्ष हरिभान सिंह ने मय फोर्स के युवक की छानबीन शुरू कर दी।रात्रि में युवक का कोई पता नही चल सका।अगले दिन परिजनों द्वारा फिर खोजबीन शुरू की तो एक खेत में बाजरा टूटा हुआ देखा उसी आधार पर खेत में घुसे तो आगे जाकर दुर्गेश का शव हाथ पैर बंधे हुए पड़ा मिला।घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कासगंज बी बी जी टी एस मूर्ति और अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुवे क्षेत्राधिकारी पटियाली आर के तिवारी मौके पर पहुंचे और जांच आरंभ कर दी मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम को बुला लिया।तभी एक ट्रेक्टर चक्की के सिढपुरा स्थित अंतेष्ठि स्थल में खड़े होने की सूचना मिली अधिकारी तुरंत एक्शन मोड में आए और सिढपुरा पहुंचे नगर पंचायत के अंतेष्ठी स्थल में एक ट्रैक्टर स्वराज रंग नीला जिसमें आटा पीसने की चक्की लगी हुई थी।पुलिस अलग अलग नजरियों से जांच कर रही है।सबसे बड़ी बात ये है कि शव और ट्रैक्टर के बीच की दूरी लगभग 12 किमी है ये संदिग्ध और जांच का विषय है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोसार्टम के लिए भेज दिया।और पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीमें जल्द ही जांचकर खुलासे के लिए लगा दी गई हैं।

सवांददाता : गौरव शाक्य