पीलीभीत:जिलाधिकारी द्वारा तहसील बीसलपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रम्पुरा नौगवां का किया गया स्थलीय निरीक्षण।

पीलीभीत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा तहसील बीसलपुर क्षेत्रान्तर्गत अत्याधिक बारिश से हुई क्षति ग्राम रम्पुरा नौगवां का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बारिश से हुई फसल क्षति को देखा गया और ग्रामवासियों से बातचीत की गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बीसलपुर को निर्देशित करते हुये कहा कि तत्काल क्षेत्रीय लेखपाल से एक सप्ताह में फसल क्षति का सर्वे कराकर नियमानुसार किसानों को हुये फसल नुकसान का मुआवजा दिलाये जाने की कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामों में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुये मकानों एवं पशुहानि के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्य करने के निर्देश दिये गये और सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिये गये। ग्राम रम्पुरा नौगवा से चौसर हरदोपट्टी जाने वाला लिंक मार्ग रम्पुरा नौगवा पुल से 500 मीटर आगे देवहा नदी के तीव्र जल बहाव से कट गया है, उक्त के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी बीसलपुर को निर्देशित किया गया कि अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग पीलीभीत से पत्राचार करते हुए मार्ग की शीघ्र मरम्मत कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
इस दौरान उप जिलाधिकारी बीसलपुर सहित अन्य उपस्थित रहे।