पीलीभीत : कुमारतन्य वैश्य सभा के परिवार मिलन समारोह का शुभारंभ विधायक बाबूराम पासवान, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 विनोद तिवारी नेदीप प्रज्ज्वलन कर किया ।

पूरनपुर कुमारतन्य वैश्य सभा के परिवार मिलन समारोह मैं इतनी भारी बरसात के बावजूद इतने अधिक संख्या में वैश्य बन्धुओं का एकत्र होना यह दर्शाता है कि समाज वाक़ई में एक जुट है और हर परिस्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है और देश प्रदेश के कोने कोने से आए वैश्य समाज बंधुओं का हमारे नगर में हार्दिक स्वागत है नगर विधायक बाबूराम पासवान आज कुमार तनय वैश्य समाज के सत्तरहवें परिवार मिलन समारोह में पूरनपुर और बाहर से आए हुए अतिथियों को संबोधित कर रहे थे उन्होने कहाकि वैश्य समाज ही ऐसा समाज है जो हमेशा दूसरों के हितों के बारे में सोचता है आज इस कार्यक्रम में 80 वर्ष के ऊपर आयु के बुजुर्गों का सम्मान करना वाक़ई में उनकी संस्कृति का परिचायक है आपके द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को एक अच्छा संदेश दे रहे हैं और बहुत सुन्दर प्रस्तुति आप लोगों की रही इससे पूर्व कुमार तनय वैश्य सभा पूरनपुर के अध्यक्ष डॉ0 दिनेश गुप्ता ने दूर दूर से आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इतनी विषम परिस्थितियों में यहाँ एक हज़ार की संख्या में आए हुए अतिथियों से उनका और उनकी टीम का मनोबल बढ़ा है और मैं गौरवान्वित हूँ कि उन्होंने पूरनपुर के इस कार्यक्रम को इतना महत्व दिया और भारी वर्षा के बावजूद वह पूरनपुर आए विदित हो कि पहले यह कार्यक्रम राम होटल में सम्पन्न होना था परंतु भारी वर्षा के कारण वहाँ व्यवस्था नहीं बन पा रही थी इसके पश्चात एक ही दिन के अंतराल में कार्यक्रम स्थल का परिवर्तन किया गया और कार्यक्रम फ़ोर सीज़न रिसॉर्ट में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बाबूराम पासवान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 विनोद तिवारी पूर्व भाजपा ज़िलाध्यक्ष राकेश गुप्ता , शिरीष गुप्ता, संरक्षक राजेश गुप्ता, संरक्षक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया इसके पश्चात वैश्य समाज के आराध्य भगवान कार्तिकेय की पूजा हुई और कार्तिकेय वंदना एवं गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई पूरनपुर और बाहर से आए सभी बच्चों द्वारा मनमोहक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे भरी हुई सभा ने तलियों के साथ प्रतिभागियों का उत्साह बर्धन किया विशेषकर बिलारी सभा द्वारा अमृत महोत्सव पर हुए एक नृत्य एवं पूरनपुर सभा द्वारा चंद्रिका एवं उनके ग्रुप द्वारा भगवान कृष्ण के ऊपर एक नृत्य को लोगों ने काफ़ी सराहा इस कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा एक कुमार तनय पत्रिका का अनावरण भी अतिथियों द्वारा कराया गया जिसकींमुख्य संपादिका श्रीमती अशिमा गुप्ता ने बताया कि बहुत ही कम समय में इस किताब को तैयार किया गया है इसमें वैश्य समाज की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है कार्यक्रम में इसके अतिरिक्त पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 विनोद तिवारी राष्ट्रीय सरंक्षक शिरीष गुप्ता राकेश गुप्ता पूर्व ज़िलाध्यक्ष भाजपा आदि ने भी संबोधित किया सभी ने अपने संबोधन में कहा कि इतनी भारी वर्षा के बावजूद बड़ी मात्रा में वैश्य समाज के संगठन ने एकत्र होकर दिखा दिया है कि उन में एकता है कार्यक्रम के आयोजक बहुत बहुत बधाई के पात्र हैं जो इतनी वर्षा के बावजूद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने पूरे जज़वे के साथ लगे रहे और उनकी मेहनत रंग लाई। कार्यक्रम में संभल बिलारी बिस्वा लखीमपुर मुरादाबाद रामपुर बदायूं बरेली पीलीभीत नोएडा रामनगर काशीपुर हल्द्वानी आदि से लोग बसों में भरकर पूरनपुर आये लगभग एक हज़ार व्यक्ति हाल में उपस्थित था आयोजकों को उम्मीद से ज़्यादा भीड़ होने के कारण थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना भी करना पड़ा इस कार्यक्रम में आए हुए 80 वर्ष
के ऊपर के बुजुर्गों को दोशाला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और लोगों ने तालियां बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया इतनी भारी वर्षा के बावजूद वो हिम्मत करके पूरनपुर आए।क़ुमार
तनय वैश्य सभा के अध्यक्ष डॉ0 दिनेश गुप्ता द्वाराकार्यसमिति के सभी सदस्यों द्वारा अच्छा कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया और विशेष रूप से अनंत गुप्ता को सबसे ज़्यादा सहयोग देने पर उनके द्वारा पुरस्कृत किया गया और अंत में एक विशाल मेगा लकी ड्रॉ का आयोजन भी हुआ जिसमें प्रथम पुरस्कार बरेली की श्रीमती रमा गुप्ता को इलेक्ट्रिक स्कूटी बरेली की ही श्रीमती पूनम गुप्ता को एल ई डी एवं पूरनपुर की प्रगति गुप्ता को तृतीय पुरस्कार जूसर मिक्सर मिला इसके अतिरिक्त दस सांत्वना पुरस्कार भी निकाले गए कार्यक्रम में आए सभी सभा के अध्यक्षों युवा संगठन के अध्यक्षों एवं महिला संगठन की अध्यक्षों को आयोजकों द्वारा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले सभी बच्चों को आयोजकों द्वारा सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष वैश्य सभा राकेश गुप्ता जी महामंत्री जीवेंद्र प्रकाश जी कार्यक्रम संयोजक रवि गुप्ता अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश गुप्ता महामंत्री हर्ष गुप्ता नवीन गुप्ता अजय गुप्ता अमित गुप्ता संजय गुप्ता सर्राफ़ा बृजेश गुप्ता,राकेश गुप्ता,अनुज वैश्य, सौरभ गुप्ता, संजीव गुप्ता , रितेश गुप्ता महिला सभा अध्यक्ष संगीता गुप्ता सुधा गुप्ता मोनिका गुप्ता पवन गुप्ता मितली गुप्ता आदि वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे कार्यक्रम में अन्य समाज से आमंत्रित लोगों में नगर के प्रातिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर राजेश अग्रवाल डॉक्टर किरन अग्रवाल डॉक्टर तेज बहादुर सिंह प्रफुल्ल मिश्रा राजेश रस्तोगी अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल अशोक खंडेलवाल आज तक से सौरभ पांडे,राजमणि,मुनेन्द्र सागर आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का सुंदर संचालन सुधांशु गुप्ता एवं रिया वैश्य द्वारा किया गया अंत में महामंत्री हर्ष गुप्ता ने सभी आगन्तुकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।