पीलीभीत ; आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत,एक की हालत गंभीर

पूरनपुर।आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई।दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया।घटनाक्रम को लेकर खलबली मच गई।झुलसे किसान को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।उप जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव गजरौला जप्ती निवासी साहब सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह खेती-बाड़ी करते हैं।चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद पड़ोसी पलविंदर सिंह के साथ खेत में भरा पानी निकालने गए थे।इसी दौरान अचानक गडगडाहट के साथ आकाशी बिजली दोनों पर गिर गई।बिजली गिरने से साहब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।पलविंदर गंभीर रूप से झुलस गया। घटनाक्रम को लेकर खलबली मच गई।बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए।झुलसे युवक को उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटनाक्रम को लेकर परिजनों में चीत्कार मच गई।रोते विखलते परिजन मौके पर पहुंचे।सूचना पाकर उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता,कानूनगो के के शुक्ला राजस्व विभाग टीम के साथ मौके पर पहुंचे।घटना के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बरसात रविवार को भी जारी रही।उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया घटना की सूचना पर टीम के साथ मौके पर गया था।परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है।