जौनपुर:सपा संस्थापक के निधन पर अधिवक्ताओं ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि


शाहगंज(जौनपुर)
समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन पर गुरुवार को तहसील मुख्यालय स्थित अधिवक्ता सभागार में शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें अधिवक्ताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा।
अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष स्कंद देव यादव की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में अधिवक्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने लोहिया के रास्ते पर चलकर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की राजनीति में अपना स्थान बनाया। कहा नेताजी के जाने से सियासत के एक युग का अंत हो गया। उन्हें छात्र, नौजवान, किसान और सैनिकों का मसीहा बताया। तत्पश्चात उनकी चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की। दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। कार्यकरम का संचालन धर्मेद्र यादव ने किया।
इस मौके पर समिति के महामंत्री पुष्पकांत यादव, राजदेव यादव, सुरेन्द्र सिंह, समर बहादुर यादव, रवि श्रीवास्तव, लालता यादव, जेपी सिंह, मो. शारिक खान, लालचंद, आसिफ़ समेत तमाम अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।