पीलीभीत : बेमौसमी बरसात ने किसानों की कमर तोड़ दी है अभी मौसम विभाग के अनुसार 3 दिन तक और बरसात है पहले किसानों ने सूखे की मार झेल कर महंगे डीजल से जैसे तैसे धान की फसल को तैयार किया अब जब धान की फसल पक कर तैयार ही थी वैसे ही मूसलाधार बरसात होने से किसानों का नुकसान होना तय है ।पहले ही कर्ज की मार झेल रहे किसानों को और कर्ज मार झेलनी पड़ेगी । मनजीत सिंह जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक
मेरी केन्द्र व राज्य सरकार से मांग है कि किसानों की फसलों के नुकसान का अविलंब सर्वे करा कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाये ताकि वे कर्ज की मार से बच सके व अगली फसलों को तैयार करने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े ।अति शीघ्र बेमौसमी बरसात के नुकसान की भरपाई के लिए केन्द्र व राज्य सरकार से मांग पत्र भेजे जायेंगे ।