फर्रुखाबाद ,01अक्टूबर 2022 से 8 अक्टूबर 2022 तक चलने वाले आठ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-44 का आज कैंप कमांडेंट कर्नल रोमिल शर्मा द्वारा समापन किया गया। जिसका संचालन लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर द्वारा किया गया ।
कैम्प के क्लोजिंग ऐड्रेस में कैंप कमांडेंट द्वारा सभी एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन में रहने की सीख दी गई तथा राष्ट्र निर्माण के लिए हर उपाय किये जाने की प्रेरणा दी गयी। गंगा स्वच्छता पर भाषण की प्रस्तुति के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल के केडिट गौरव कुमार व सरिता पाल को पुरस्कृत किया गया जबकि पर्यावरण सुरक्षा पर प्रस्तुति के लिए कैडेट अभिषेक, अमन कुमार, निकिता, शिल्पी को पुरस्कृत किया गया। जबकि बेस्ट फायरिंग तथा अनुशासन के लिए केंद्रीय विद्यालय के कैडेट हर्षवर्धन को पुरस्कृत किया गया। एस एन एम आई सी के गौरव कुमार को बेस्ट क्लेपिंग तथा एनसीसी सॉन्ग के लिए पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार आस्था को, प्रिय पुरस्कार सपना को जबकि तृतीय पुरस्कार खुसबू को दिया गया । इस कैंप के दौरान प्रशिक्षण की तमाम गतिविधियां सैन्य अधिकारियों तथा एनसीसी अधिकारियों द्वारा संपन्न कराई गई।कैम्प में एनसीसी अधिकारियों द्वारा कुशल नेतृत्व,पर्यावरण सुरक्षा, राष्ट्र निर्माण, मानव संसाधन विकास, आपदा प्रबंधन, साहसिक प्रशिक्षण, मोरल तथा मोटिवेशन, चरित्र निर्माण, पर्यावरण सुरक्षा, राष्ट्र निर्माण, मानव संसाधन विकास, आपदा प्रबंधन, साहसिक प्रशिक्षण, एनसीसी ऑर्गेनाइजेशन तथा एकता एवं अनुशासन तथा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का पाठ पढ़ाया गया जबकि एनसीसी के सैन्य अधिकारियों द्वारा युद्ध कौशल विद्या, फील्ड एंड बैटल क्राफ्ट, फील्ड इंजीनियरिंग, मैप रीडिंग, शस्त्र प्रशिक्षण, 0.22 राइफल को खोलना तथा बंद करना, बिना शस्त्र एवं शस्त्र के साथ ड्रिल, तथा शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आए मलेरिया निरीक्षक डॉ नरजीत कटियार द्वारा हेल्थ हाइजीन तथा मलेरिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । अग्निशमन विभाग से आए अधिकारियों द्वारा एनसीसी कैडेट्स को आग बुझाने के तरीके बताए गए। इस कैंप में विभिन्न एनजीओ ने भी प्रतिभाग किया जिन्होंने एनसीसी कैडेट्स को पर्यावरण सुरक्षा तथा योग व आयुर्वेद का हमारे जीवन मे महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी । वहीं नमामि गंगे टीम की जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल द्वारा गंगा स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित किया। यातायात निरीक्षक द्वारा यातायात सुरक्षा के बारे में बताया गया। जिसमें विशेष भूमिका लेफ्ट० गिरजाशंकर की रही। इस दौरान मेजर पी पी यादव लेफ्टि० राजू अहिरवार फर्स्ट अफसर सतीश चंद्र सूबेदार मेजर हरकेश सिंह व अन्य पी आई स्टाफ मौजूद रहे ।