पीलीभीत:उधार के पैसे वापस न करने पर हत्या की घटना कारित करने वाले 01 वांछित अभियुक्त को थाना न्यूरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पीलीभीत वादिनी पूनम यादव पत्नी कमलेश यादव निवासी ग्राम सिलेटा एरवा जनपद एटावा द्वारा दिनांक 03.10.2022 को शाम 06.30 बजे से अपने पति के घर से दवाई लेने को कहकर जाने तथा रास्ते से दीनदयाल पुत्र हुकुमचन्द्र निवासी भमौरा थाना न्यूरिया को उसके घर से ले जाने तथा वापस दीनदयाल को उसके घर छोडने के बाद पति के घर न पहुंचने के सम्बन्ध मे लिखित शिकायत थाना न्यूरिया पर दी, जिसके सम्बन्ध में थाना न्यूरिया पर मु0अ0स0 462/22 धारा 364 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया था। वादिनी के पति की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा टीमें गठित कर त्वरित बरामदगी के निर्देश दिये गये, इसी क्रम में थाना न्यूरिया एवं एसओजी टीम के द्वारा दीनदयाल पुत्र हुकुचन्द निवासी भमौरा थाना न्यूरिया से गहनता से पूछताछ की, पूछताछ में जानकारी हुई कि वादिनी के पति कमलेश यादव जो भमौरा अड्डे के पास रेलवे फाटक पर गेट मैन की नौकरी करता था ने दीनदयाल से करीब 01 वर्ष पहले 35,000/- रूपये एक महीने बाद वापस करने का वादा कर उधार लिए थे, किन्तु दीनदयाल उपरोक्त के बार-बार मांगने पर भी कमलेश यादव ने पैसे वापस नहीं दिये। दिनांक 03.10.2022 को मृतक कमलेश यादव दीनदयाल के घर पर गया था दीनदयाल नें उससे अपने रुपये वापस मांगे तो वह टाल-मटोल करने लगा तभी दीनदयाल व उसके भाई दयाराम, मोहनलाल उर्फ हीरालाल व उन तीनों की पत्नियों ने एक राय होकर कमलेश यादव द्वारा पैसे वापस न करने पर कमलेश को शराब पिलाकर बांके से काटकर हत्या कर उसके शव को घर के आंगन मे नल के पास गड्डा खोदकर दवा दिया तथा हत्या से सम्बन्धित सामान को छिपा दिया। अभियुक्त दीनदयाल उपरोक्त की निशादेही पर दीनदयाल के घर के आंगन में गड्डा खोदकर मृतक कमलेश का शव तथा हत्या से सम्बन्धित सामान फिल्ड यूनिट टीम की मदद से बरामद किया। शव को परिजनों की मौजूदगी मे पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया तथा मुकदमा उपरोक्त सफल अनावरण करते हुए 1.दीनदयाल पुत्र हुकुमचन्द्र, 2.मीना देवी पत्नी दीनदयाल, 3.सुशीला देवी पत्नी दयाराम, 4.नन्ही देवी पत्नी मोहनलाल उर्फ हीरालाल निवासी गण ग्राम भमौरा थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत को कल दिनांक 05.10.22 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तूत किया जा चुका है। इसी क्रम में आज दिनांक 06.10.22 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मोहनलाल उर्फ हीरालाल पुत्र हुकुमचन्द निवासी ग्राम भमौरा थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशादेही पर मृतक कमलेश यादव की मोटरसाइकिल यूपी 79 k 1379 को पहचान छुपाने की नियत से आगे पीछे की खोलकर नम्बर प्लेट खेत में छुपायी जो निशादेही पर बरामदगी करायी है । अभियुक्त उपरोक्त मोहनलाल उर्फ हीरालाल को मा0 न्यायालय भेजा गया।