पूरनपुर।खेत में चर रही पालतू गाय को गन्ने के खेत से निकले बाघ ने हमला कर निवाला बना लिया।गाय के चीखने चिल्लाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंचे।शोर-शराबा कर बमुश्किल बाघ को खदेड़ा। सूचना मिलने पर बन बिभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पदचिन्हो को ट्रेस किए।
कोतवाली क्षेत्र के गांव जटपुरा में बाघ की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।मंगलवार की सुबह गांव के रहने वाले सुनील सिंह की पालतू गाय गांव से बाहर स्थित खेत पर चर रही थी।इसी दौरान गन्ने के खेत से निकले बाघ ने गाय पर एकाएक हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया।गाय के चीखने चिल्लाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडे लेकर शोर-शराबा करते हुए मौके पर पहुंचे।इस पर बाघ गाय को मौके पर ही छोड़कर गन्ने के खेत से होते हुए जंगल की ओर चला गया।घटनाक्रम को लेकर खलबली मच गई।मामले की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गई।इस पर पीटीआर के प्रभारी कपिल कुमार टीम के साथ जटपुरा गांव पहुंचे।टीम ने बाघ के पदचिन्हो को ट्रेस किया।टीम ने सभी ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया है।बाघ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। जिन्होंने खेतों की ओर जाना बंद कर दिया है। कपिल ने बताया सूचना पर टीम मौके पर गई थी।बाघ के पदचिन्हों को ट्रेस किया गया है।ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया गया है।बाघ को पकड़ने के प्रयास किए जायेंगे