शाहगंज(जौनपुर)
सर्वर फेल होने के कारण डाकघर से भुगतान न हो पाने की वजह से लोग परेशान हैं। त्योहारी मौसम में पैसा न मिल पाने से त्योहार का उल्लास फीका पड़ रहा है।
बीते 28 सितंबर से स्थानीय डाकघर का सर्वर फेल है। पांच दिन बीत जाने के बावजूद सर्वर ठीक नहीं हो सका। दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों ने सर्वर को लेकर जांच किया। उनका कहना है कि समस्या बेवसाइट से है। जिसको डाकघर का टेक्नीकल विभाग ही सही कर सकता है।
नवरात्रि विजय दशमी व भरत मिलाप त्योहारों के में पैसे का भुगतान न हो पाने से लोग खासे परेशान हैं। भुगतान न मिल पाने की वजह से बहुतों का त्यौहार फीका रहेगा।
सर्वर के फेल होने के संबंध में पूछे जाने पर उप डाकघर प्रभारी प्रिया यादव ने कहा कि तकनीकी खराबी के वजह से भुगतान नहीं हो पा रहा है। वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।