फर्रुखाबाद 2 अक्टूबर 2022 महात्मा गांधी की जयंती पर पांचाल घाट स्थित कुष्ठ मुक्त आश्रम पर कुष्ठ मुक्त रोगियों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सेल्फ केयर किट (बीटाडीन लोसन, ट्यूब व बैंडेज) मिठाई और फल का वितरण जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ हनी मल्होत्रा ने किया। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों ने महात्मा गांधी को पुष्प माला अर्पित करते हुए कुष्ठ रोगियों से भेदभाव नहीं करने की शपथ ली । जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ हनी मल्होत्रा ने कुष्ठ रोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कुष्ठ रोगियों के प्रति पूरी तरह स्नेह एवं सेवा की भावना रखते थे। बापू ने कुष्ठ रोगियों की सेवा कर यह साबित किया कि कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की सेवा करने व उनकी देखरेख करने से कुष्ठ रोग नहीं फैलता है। डीएलओ ने कहा कि कुष्ठ रोग से ग्रसित व्यक्ति से किसी को भी कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए। कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्ति को उनके नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए प्रेरित करना चाहिए । ताकि उनका पूर्ण इलाज हो सके। लोगों को समाज में कोई भी ऐसा व्यक्ति जो कुष्ठ रोग से प्रभावित था और उनका इलाज एमडीटी के माध्यम से हो चुका है तो उनके साथ घूमने, बैठने, खाने इत्यादि पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए।
डीएलओ ने बताया कि कुष्ठ रोग एक कीटाणु से होता है जिसका नाम माइक्रो बैक्टीरियम लेप्री है। इस बैक्टेरिया द्वारा रोगी की त्वचा पर स्पर्श करते हुए उन्हें संक्रमण का शिकार बना लिया जाता है। कुष्ठ की पहचान बिल्कुल आसानी से हो सकती है।
डीएलओ ने बताया कि कुष्ठ एक जीर्ण संक्रमण रोग है। इससे त्वचा, श्वसन तंत्र और आंखों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।शरीर में सुन्नता, जलन, चुभन और दर्द का एहसास कम होना या बिलकुल न होना कुष्ठ रोग की पहचान है।
वर्तमान में जिले में 73 लोग कुष्ठ रोग से ग्रसित :
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके इलाज के लिए एमडीटी. (मल्टी ड्रग थेरेपी) का उपयोग किया जाता है। एमडीटी का पूरी खुराक नियमानुसार सेवन करने के बाद कोई भी कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति सामान्य इंसान जैसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 73 लोग कुष्ठ रोग से ग्रसित हैं।
इस दौरान 60 वर्षीय रज्जाक ने बताया कि मुझे कुष्ठ रोग हो गया था मैंने 12 महीने दवा का सेवन किया अब रोग से मुक्त हो गया हूं l मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जिस किसी में भी कुष्ठ रोग के लक्षण दिखाई दे रहे हों वह सरकारी अस्पताल जाकर अपना इलाज करा सकता है l
इस दौरान नॉन मेडीकल सुपर वाइजर मनोज, हेल्थ एजुकेटर प्यारे लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे l