पीलीभीत एक महीना लंबे चले सरकार के महत्वाकांक्षी पोषण अभियान का समापन बीते 30 सितंबर को गया था। 01 सितंबर से 30 सितंबर तक चले इस राष्ट्रीय पोषण माह में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जन जागरूकता लाते हुए पोषण अभियान चलाया गया। इसी राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों और ब्लॉक स्तर पर स्वस्थ बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। प्रतिभागी सभी बच्चों में जो बच्चे सबसे स्वस्थ हो़गे और शासन द्वारा निर्धारित स्वस्थ मानक पूर्ण करते हुए निर्धारित अंक प्राप्त करेंगे, उनको प्रतियोगिता में विजेता चुना गया इस विजेता के चुनाव में शासन द्वारा निर्धारित पांच बिंदुओं के अंक किया गया। निर्धारित बिंदुओं मे मासिक वृद्धि निगरानी के 5 अंक व्यक्तिगत स्वच्छता के 10 अंक पोषण श्रेणी लंबाई तथा वजन के आधार पर 10 अंक आहार की स्थिति के 10 अंक आयु आधारित टीकाकरण के 10 अंक तथा डीवार्मिंग के 5 अंक निर्धारित थे।
आयोजित प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को चिन्हित कर रख लिया गया था, 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित करते हुए इन विजेता बच्चों के नाम की औपचारिक घोषणा करते हुए बच्चों को प्रमाण पत्र व सम्मान प्रदान किया गया।
विभाग की बाल विकास परियोजना मरौरी कार्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा में विजेता बच्चों में मरौरी ब्लाक से चौड़ाखेड़ा आंगनबाड़ी केन्द्र के संतोष कुमार एवं लीलावती की पुत्री दीक्षा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, आंगनबाड़ी केन्द्र चिड़ियादाह के अनिल मौर्य एवं पूनम मौर्य के पुत्र आरब मौर्य को द्वितीय स्थान तथा आंगनबाड़ी केन्द्र दियूरी प्रथम के यूनिस रुखसाना के मोजमा को तृतीय स्थान मिला। विजेता तीनों बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उनके स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार ने बच्चों को खिलौने तथा उनकी माताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए वही कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी मरौरी व मुख्य सेविकाओं सहित विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा