फर्रूखाबाद: राष्ट्रीय जजमेन्ट के ब्यूरो चीफ़ ने किया पुस्तक का विमोचन

फर्रूखाबाद:  जनपद के जाने माने सुप्रसिद्ध साहित्यकार राधेश्याम कुशवाहा “विजय” की नवसृजित और सद्द प्रकाशित पुस्तक सत्यकथा संग्रह “सूखी रोटी” का विमोचन युवा एवं उर्जावान दिग्गज पत्रकार और लोकप्रिय समाचार पत्र राष्ट्रीय जजमेंट के फर्रूखाबाद ब्यूरो प्रमुख अनिल कुमार के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस मौके सहित्य के बारे में खूब चर्चाएं हुई। साथ ही अनिल कुमार पत्रकार ने बताया कि इस पुस्तक में जनपद फर्रुखाबाद की कई कामयाब महान हस्तियों की प्रेरणा स्त्रोत सत्य कथाएं हैं जो कि हर व्यक्ति को पढ़कर अपने जीवन मे उतारनी चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। युवा ही देश की शक्ति है हर युवा को हर काम मे आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के अवसर पर विजय कुशवाहा के पौत्र उर्जित कुशवाहा के जन्मदिन का प्रेम आशीर्वाद पत्रक मानस मर्मज्ञ सुभाष चन्द्र शर्मा के द्वारा चिरंजीवी उर्जित कुशवाहा को प्रदान किया गया। साथ ही बताते चलें कि इस पुस्तक के लेखक व साहित्यकार कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अवार्ड्स से सम्मानित हैं। साहित्यकार राधेश्याम कुशवाहा “विजय” जनपद फर्रूखाबाद के शिवनगर मोहल्ले के मूल निवासी हैं वही पर इनका निवास व आवास है। समस्यायें हर व्यक्ति के जीवन मे आती हैं बिना समस्या के मनुष्य का जीवन व्यर्थ है। बता दें सन 2012 में ब्रेन अटैक से पैरालाइज्ड होने पर भी कभी इन्होंने हार नही मानी और श्री कुशवाहा ने हिंदी साहित्य की सेवा पैरालाइज्ड होने के बावजूद भी 2017 से लेखन का कार्य शुरू कर दिया था। इनकी अब तक टोटल पंद्रह अलग अलग संग्रह की साहित्यिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकीं हैं। इस पुस्तक विमोचन के मौके पर इनके परिवार की सदस्य गीता कुशवाहा, निधि कुशवाहा और सुपुत्र विवेक कुशवाहा व अन्य कई लोग उपस्थित रहे।