पूरनपुर। गांधी एवं शास्त्री जयंती की पूर्व तैयारी पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय में निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
प्राथमिक विद्यालय खाता में गाँधी एवं शास्त्री जयंती की पूर्व तैयारी पर उनके जीवन परिचय के साथ-साथ उनकी विशेषताओं से परिचित कराया गया तथा उनके बलिदान से प्राप्त स्वतंत्रता के महत्व को बच्चों को बताया। शास्त्री जी के जीवन के प्रेरणादायक प्रसंगों को बच्चों को बताया और उनके विचारों को आत्मसात करने की कोशिश करने की बात कही गई। बच्चों ने अत्यन्त हर्षोल्लास से प्रसंगों को सुना और आत्मसात करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता एवं निबन्ध प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, राधाकृष्ण कुशवाहा, राजेश्वरी, पारुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।