बरखेड़ा कस्बे से सटे गाजीपुर कुंडा धाम पर इतिहास मे पहली नई परम्परा डालकर दस दिन के रामलीला मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियो ने मेले की कमेटी से सांठगांठ करके नई परम्परा डालने की अनुमति दे दी है। वही मेला संचालक स्वामी मैकूलाल मेले मे लगे लाउडस्पीकर से मीडिया कर्मियो को मेले मे दिख जाने पर खौलते तेल मे डालने की धमकी दे रहा है। जब इसकी शिकायत मीडिया कर्मी रिषिपाल ने थाना पुलिस से की वही
और थाना पुलिस ने मेला संचालक मैकूलाल को थाने मे बुलाकर दोनो पक्षो मे समझौता करा दिया उसके बावजूद थाने से सीधे मेला संचालक आधा दर्जन से अधिक लोगो को स्कार्पियो मे बैठाकर गांव पहुचा और मीडिया कर्मी रिषिपाल के घर जाकर उसके परिवार की मां बहन के साथ छेडछाड और परिवार के लोगो के मुह मे कपड़ा ठूस दिया जब परिवार के लोगो के विरोध करने पर परिवार के लोगो को बुरी तरह मारा पीटा और बंके से हमला करके घायल कर दिया और सभी आरोपी फरार हो गये। जब शिकायत पीड़िता ने थाना पुलिस से की थाना पुलिस ने मेला संचालक स्वामी सहित छः लोगो के खिलाफ छेडछाड सहित गंभीर धराओ मे रिपोर्ट दर्ज ली लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस को आरोपिओ को गिरफ्तार नही कर सकी वही गांव मे आरोपी का भौकाल आरोपी तुलसी माता का रूप धारण करके भोली भाली जनता हो गुमराह करता है। और जो भी उसके रास्ते मे आता है। पैसे के दम पर उसको घर मे घुसकर मारा पीटता है। और महिलाओ की इज्जत लूटा है। आरोपी के आधा दर्जन से अधिक गम्भीर मामले दर्ज है। उसके बावजूद भी थाना पुलिस आरोपी को खुला संरक्षण देती हुई नजर आ रही है। जिसके चलते आरोपी के हौसले बुलंद है। सूत्रो की माने आरोपो खुलेआम गांव मे घूम रहा है। उसके बावजूद भी थाना पुलिस गिरफ्तार करने की जहमत नही उठा पा रही है।