आँवला – सप्तम राष्ट्रीय आयुर्वेदिक दिवस के अवसर पर हर दिन हर घर आयुर्वेदिक कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कंधरपुर के तत्वाधान में आयोजित हुई गोष्ठी में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को संक्रामक रोग मधुमेह रोग आदि के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। इस मौके पर डॉ विपिन मिश्रा ने तमाम लोगों के लक्षण और बीमारियों के दौरान लिए जाने वाले आहार के बारे में बताया। फार्मासिस्ट संजीव शर्मा ने पौष्टिक आहार घरेलू नुस्खे और योग द्वारा बीमारियों से दूर रहने के गुर बताए। आयुर्वेदिक निदेशक डॉ एस एन सिंह और क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी डॉ बीके द्विवेदी का लिखित संदेश छात्राओं को पढ़कर सुनाया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्री राम,डॉ मनोज मिश्रा, डॉक्टर मोहित शर्मा, स्टाफ नर्स रूबी रस्तोगी,अनुज भारती, अरुण कुमार, रमेश चंद्र, दीपू सारस्वत आदि प्रमुखता से मौजूद रहे। रिपोर्टर – परशुराम वर्मा