जौनपुर: एलआईसी ऑफिस शाखा जौनपुर-2 के कर्मचारियों ने मनाया सरदार भगत सिंह का जन्मदिन

जौनपुर: एलआईसी ऑफिस शाखा 2 के कर्मचारियों ने मनाया सरदार भगत सिंह का जन्मदिन जौनपुर:आज एलआईसी शाखा दो में कर्मचारियों द्वारा केक काटकर सरदार भगत सिंह का जन्मोत्सव मनाया गया ।सरदार भगत सिंह का जन्म 28 सितम्बर 1907 को हुआ था। सरदार भगत सिंह भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रान्तिकारी थे।सरदार भगत सिंह ने चन्द्रशेखर आजाद के साथ मिलकर भारत की स्वतंत्रता के जमकर अग्रेजों से लडे और साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का जमकर मुक़ाबला किया। इन्होंने लाहौर में बर्नी सैंडर्स की हत्या कर अग्रेजों में दहशत फैला दी, दिल्ली की केन्द्रीय संसद (सेण्ट्रल असेम्बली) में बम-विस्फोट करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुला विद्रोह कर दिया । इन्होंने असेम्बली में बम फेंककर वहां से भागने से मना कर दिया। जिसके फलस्वरूप अंग्रेज सरकार ने इन्हें २३ मार्च १९३१ को इनके दो अन्य साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फाँसी पर लटका दिया था।इस अवसर पर शाखा प्रबंधक राम आधार,सहायक शाखा प्रबंधक संतोष कुमार सिंह,जितेंद्र यादव, सुनील यादव,आलोक शर्मा,धीरज मौर्य,त्रिभुवन कुमार,विकाश कुमार के साथ साथ समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।।