पीलीभीत पूरनपुर!अन्नदाता किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर कृषिमंत्री को पत्र भेजा है।जिसमें मांग की गई है कि बेमौसम बरसात होने से मूंगफली,तिल,धान के मानक काफी खराब हो चुके हैं। इसके लिए एक अक्टूबर से ही छूट की जाए।किसानों की फसलों के आधार पर सर्वे कराकर नुकसान का अधिक मुआवजा दिलाया जाए।किसानो द्वारा किए गए धान पंजीकरण को तत्काल प्रभाव से प्रति एकड 28 कुंटल स्थापित किया जाए।मनरेगा मजदूरों से 24 घंटे के अंदर किसानों के खेतों से पराली उठाया जाने,सौ रुपये प्रति कुंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य मैं बड़ा कर दिया जाए। ऐसा न करने पर किसान आग लगाने को मजबूर होंगे। पिछले वर्ष किसानों के शस्त्र लाइसेंस जिलाधिकारी द्वारा नोटिस भेजकर धान की पराली जलाने संबंधित किसानों के शस्त्र जमा कर लिए गए थे।उनको वापस कराए जाने की मांग की है।नैनो यूरिया पर रोक लगाए जाने की मांग की है। किसानों का गन्ना भुगतान मय व्याज सहित
कराए जाने सहित कई समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया है।पत्र भेजने वालों में अन्नदाता किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री बलविंदर सिंह,मंदीप सिंह, गुरविंदर सिंह,सतनाम सिंह,देवीदयाल सहित कई किसानों के हस्ताक्षर हैं।