पीलीभीत: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने नियमित टीकाकरण एवं कोविउ वैक्सीनेशन की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान एस0एम0ओ0, डब्लू0एच0ओ0 के द्वारा मॉनीटरिंग फीडबैक शेयर किया गया और बताया कि जनपद में मॉनीटरिंग में 87 प्रतिशत जबकि राज्य 82 प्रतिशत है, जनपद 16वी रैंक पर है। टीकाकरण की समीक्षा के दौरान पूरनपुर व बीसलपुर की प्रगति कम होने पर कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये गये एवं नियमित टीकाकरण हेतु सभी सत्रों पर डयू लिस्ट अपडेट करने व सभी सत्रों पर 95 प्रतिशत से अधिक अपडेट करने हेतु कहा गया। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य फील्ड में किये जा रहे हैं उनको पोर्टल पर अपलोड करायें। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी टीकाकरण सत्रों के प्रारम्भ होने के उपरान्त एवं समाप्ति से पूर्व ए0एन0एम0, आशा, आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं अन्य समस्यों के फोटो ग्रुप पर लोड किये जाये। कोविड वैक्सीनेशन प्रिकॉशन डोज का विशेष कैम्प दिनांक 29.09.2022 को आयोजित किया जाये। मेगा अभियान हेतु समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी को कार्ययोजना तैयार करने हेतु शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन के प्रिकॉशन डोज से पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किया जाये।
बैठक में बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।