आज दिनांक 25/09/2022 को विकास खण्ड मोहम्मदाबाद के ग्राम अलावलपुर में स्वयं सेवी संस्था प्रेरणा ग्रामोद्योग सेवा संस्थान उन्नाव द्बारा संचालित व समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश द्बारा प्रायोजित वृद्धाश्रम अलावलपुर फर्रुखाबाद में सेवा सप्ताह के अन्तर्गत 25 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें बुजुर्गों की सेवा हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें फतेहगढ़ से आए समाज सेवी रिटायर्ड रेलवे स्टेशन प्रबंधक श्री जी. डी. त्रिपाठी अपने परिवार व मित्रों के साथ सभी अपनों से दूर रह रहे बुजुर्गों को विशिष्ट भोजन में पूड़ी, कचौड़ी, भिन्डी, छोला, पुलाव,खीर, सलाद, आदि खिलाकर सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया॥
श्री त्रिपाठी जी ने कहा बुजुर्गों की सेवा करने से खुशी मिलती है यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे यह अवसर प्राप्त हुआ कि मैं भी आप की सेवा कर आपके चेहरे की रौनक देखकर बड़ी संतुष्टि की अनुभूति हुई आप सब इसी तरह हंसी खुशी से अपने अंतिम पड़ाव का जीवन हर्षोल्लास के साथ व्यतीत कीजिये मैं भी अपने सामर्थ्य जितना आपकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयासरत रहूंगा॥
इसी क्रम में श्री बांके बिहारी कृपा भगवती जागरण मण्डल एण्ड म्यूजिकल ग्रुप से श्री मुकेश चन्द्र जी द्बारा सभी सत्संग व भजन कीर्तन कार्यक्रम का भी आनन्द बडे़ हर्षोल्लास के साथ लिया गया ॥
अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुए वृद्धाश्रम प्रबंधक मयंक सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निरंतर बुजुर्गों में एक ऊर्जा भरने का कार्य करते है पितृपक्ष में वंशज अपने पितरों की तृप्ति के लिए तर्पण, दान व श्राद्ध पूजन आदि करते हैं वहीं अपनो से दूर रह रहे वृद्धजन अपने हम उम्र के बीच एक परिवार की तरह अधुरेपन से जीवन की पूर्णता की ओर धीरे धीरे बढते दिखते है ॥ अब यह सवाल उठता है कि इनका श्राद्ध कौन करेगा और इनको मुक्ति कैसे मिलेगी ॥ अंतिम समय में इनकी सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है ॥ कार्यक्रम का आनंद सभी वृद्धजनों ने बड़े हर्षोंउल्लास व आनंद के साथ लिया ॥ इस अवसर पर नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते समस्त स्टाफ वृद्धाश्रम अलावलपुर फर्रुखाबाद को भी अतिथियों द्बारा सम्मानित किया गया॥