फर्रुखाबाद: बघार फर्रुखाबाद रोड पर गड़िया अंडरपास में बरसात का पानी भरने से लोगों की बड़ी मुसीबते


द दस्तक 24 न्यूज । फर्रुखाबाद से बघार मार्ग पर ग्राम गढ़िया के निकट वाले अंडरपास में भारी मात्रा में बारिश का पानी भर जाता है। पिछली साल एक चार पहिया वाहन पानी में उतराने लगा था.. इस कदर पानी भर जाता है ।इस अंडरपास में दोनों तरफ से तेज़ ढलान के साथ अंधा मोड़ है। ज्यादातर इसमे कोई न कोई वाहन फसा रहता है। लोग खेतों में कीचड़ में गिरते पड़ते गंतव्य को पहुंचते हैं। बड़े बड़े अधिकारी, नेता इस खतरनाक अंडरपास से गुजर चुके हैं, फिर भी इसे आम जनता को झेलने के लिए पास कर दिया गया।पहले वाले विकल्प के आगे यह विकल्प सही नही साबित हो रहा। इस अंडरपास को जनता को समर्पित करके नेताओं ने अपनी ही छवि पर दाग लगा लिया है। फर्रुखाबाद से बघार, छिबरामऊ, मोहम्मदाबाद का रोजाना सफर करने वाले लोग किस प्रकार के कष्ट सह रहे हैं ।अंडर पास में बरसात का पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।लेकिन नेताओं का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। जिससे आए दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है। अंडर पास में है चढ़ाई और ढलान ज्यादा होने के कारण आए दिन कोई न कोई ट्रक इसमें फंस कर खराब हो जाता है। जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। और अब कुछ दिनों बाद किसान कोल्ड उसे अपना आलू निकालेगा और घर पर ले जाएग