पीलीभीत :ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे चार दिवसीय शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों का निपुण भारत मिशन के शिक्षक प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रशिक्षणार्थियों को कक्षा में भाषा सिखाने के वर्तमान तरीकों पर चर्चा, संतुलित पद्वति, 22 सप्ताह की वार्षिक शिक्षण योजना आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

पुरनपूर ब्लाक संसाधन केंद्र पूरनपुर में खण्ड शिक्षाधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षामित्रों का नवें एवं दसवें बैच का चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण सन्दर्भदाता एआरपी बृजेश देव मौर्य, मो0 ताहिर खां, सुरेशचंद्र गंगवार ने तीसरे दिन प्रशिक्षणार्थियों को कक्षा में भाषा सिखाने के वर्तमान तरीकों पर चर्चा, भाषा शिक्षण की संतुलित पद्धति, भाषा शिक्षण की 22 सप्ताह की वार्षिक शिक्षण योजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पहले 8 सप्ताह शिक्षण व नवें सप्ताह में पहले आकलन करने, पुनः 8 सप्ताह शिक्षण तथा 18वें सप्ताह में दूसरा आकलन करने, भाषा शिक्षण की दैनिक शिक्षण योजना के पहले चार दिन शिक्षण, पांचवें दिन पुनरावृति तथा छठे दिन आकलन करने के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही तीनों कालांशों में पहले कालांश में मौखिक पठन, दूसरे कालांश में डिकोडिंग यानि कार्यपत्रक व अभ्यास पुस्तिका पर कार्य कराए जाना, तीसरे कालांश में पठन अभ्यास पर कार्य करने पर सम्यक समझ विकसित करने का प्रयास किया गया। यह प्रशिक्षण बालवाटिका से कक्षा तीन के लिए आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में बृजेश देव मौर्य, मो0 ताहिर खां, सुरेशचंद्र गंगवार, अनुभव त्रिपाठी, जीतसिंह, अनुपम शुक्ला, पिंकी, सुमनलता, शिवांगी, महेंद्र सिंह, रहीस अहमद, अनिल पांडेय, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।